Indian Navy Tradesman Mate Recruitment 2023: भारतीय नौसेना में ट्रेड्समैन मेट के 362 पदों पर भर्ती, पढ़ें डिटेल
Indian Navy Tradesman Recruitment 2023 भारतीय नौसेना में नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका है। इंडियन नेवी की ओर से ट्रेड्समैन मेट के 362 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गयी है। योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार 26 अगस्त से 25 सितंबर 2023 तक ऑनलाइन फॉर्म बाहर सकेंगे। इसमें शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का 10वीं कक्षा/ आईटीआई उत्तीर्ण होना आवश्यक है।

Indian Navy Tradesman Mate Recruitment 2023: भारतीय नौसेना की ओर से ट्रेड्समैन मेट के रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गयी है। ऐसे उम्मीदवार जो इंडियन नेवी में शामिल होकर देश सेवा का जज्बा रखते हैं वे इस भर्ती में भाग ले सकते हैं। इस भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन तिथियों को घोषित कर दिया गया है। भर्ती में शामिल होने के योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार 26 अगस्त 2023 से आवेदन प्रक्रिया में भाग ले सकेंगे। ऑनलाइन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 25 सितंबर 2023 निर्धारित की गयी है। अभ्यर्थी इन निर्धारित तिथियों में इंडियन नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट joinindiannavy.gov.in पर जाकर एप्लीकेशन फॉर्म भर सकेंगे।
Indian Navy Tradesman Recruitment 2023: कौन कर सकेगा आवेदन
इंडियन नेवी ट्रेड्समैन मेट भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा उत्तीर्ण की हो। इसके साथ ही उम्मीदवार ने संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट भी प्राप्त किया हो। इसके अतिरिक्त अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम एवं अधिकतम आयु 25 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी।
Indian Navy Recruitment 2023: सिलेक्शन प्रॉसेस
इस भर्ती के लिए जो उम्मीदवार फॉर्म भरेंगे उनके आवेदन की स्क्रीनिंग की जाएगी और शॉर्टलिस्ट किये गए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जायेगा। लिखित परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस एन्ड रीजनिंग से 25 प्रश्न, जनरल इंग्लिश एन्ड कॉम्प्रिहेंसन से 25 प्रश्न, न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड/ क्वांटिटेटिव एबिलिटी से 25 प्रश्न और जनरल अवेयरनेस से 25 प्रश्न पूछे जाएंगे। पुरे प्रश्न पत्र में उम्मीदवारों से कुल 100 प्रश्न पूछे जायेंगे।
जो उम्मीदवार लिखित परीक्षा में निर्धारित कटऑफ अंक प्राप्त करेंगे उनको प्रोविजनल अलॉटमेंट लेटर जारी किये जायेंगे और उन्हें डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन प्रक्रिया के लिए आमंत्रित किया जाएगा। भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार इंडियन नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर आधिकारिक नोटिफिकेशन का अवलोकन कर सकते हैं।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।