Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Coast Guard Recruitment: भारतीय तटरक्षक बल में बस कल तक आवेदन करने का मौका, ऐसे करें अप्लाई

    Updated: Tue, 24 Jun 2025 05:29 PM (IST)

    भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) में नाविक और यांत्रिक के पदों पर आवेदन करने की कल अंतिम तिथि है। अगर आप भी नाविक या यांत्रिक के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, तो आप आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.gov.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। 

    Hero Image

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली: भारतीय तटरक्षक बल (Indian Coast Guard) में नाविक (जनरल ड्यूटी, डोमेस्टिक ब्रांच) और यांत्रिक (मैकेनिकल, इलेक्ट्रिकल्स, इलेक्ट्रॉनिक्स) पदों के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। अगर आपका सपना भी भारतीय तटरक्षक बल में नौकरी करना हैं, तो आप इन पदों के लिए केवल कल यानी 25 जून, 2025 तक ही आवेदन कर सकते हैं। अगर आप भारतीय तटरक्षक बल में बतौर नाविक या यांत्रिक के रूप में काम करना चाहते हैं, तो आप आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.gov.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आपको बता दें, भारतीय तटरक्षक बल में नाविक और यांत्रिक के पदों पर आवेदन प्रक्रिया 11 जून से शुरू हो गई थी। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया हैं, उन उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि इस पद पर आवेदन करने के लिए आपके पास केवल कल तक का ही समय है।

    जरूरी योग्यताएं

    भारतीय तटरक्षक बल में नाविक या यांत्रिक के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा दसवीं और बारहवीं गणित व भौतिक विषय से उत्तीर्ण की हो। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों ने इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स या टेलीकम्युनिकेशन (रेडियो/पावर) इंजीनियरिंग में दो से चार वर्ष का डिप्लोमा किया हो।


    आयु-सीमा

    इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु 22 वर्ष निर्धारित की गई है। इसके अलावा, उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी। एससी व एसटी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में पांच वर्ष की छूट और ओबीसी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में तीन वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।

    ऐसे करें आवेदन

    अगर आप भारतीय तटरक्षक बल में आवेदन करना चाहते हैं, तो आवेदन करने के लिए आपको निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

    • भारतीय तटरक्षक बल में नाविक या यांत्रिक के पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट joinindiancoastguard.cdac.in पर विजिट करें।
    • अब Online Application for CGEPT 01/2026 & 02/2026 batch पर क्लिक करें।
    • इसके बाद अपना अकाउंट बनाएं और सभी आवश्यक दस्तावेज की स्कैन कॉपी और जानकारी को दर्ज करें।
    • इसके बाद आवेदन शुल्क जमा करें।
    • अंत में सबमिट बटन पर क्लिक करके अपने फॉर्म की एक प्रिंट आउट कॉपी अपने पास रख लें, ताकि भविष्य में आपको कोई परेशानी न हों।

     यह भी पढ़ें: Rajasthan JET admit card 2025: जेईटी एडमिट कार्ड जारी, 29 जून को होगी परीक्षा