Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Bank SO Recruitment 2022: इंडियन बैंक में 312 स्पेशलिस्ट ऑफिसर की भर्ती के लिए आवेदन 14 जून तक

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Sun, 12 Jun 2022 07:03 AM (IST)

    Indian Bank SO Recruitment 2022 पब्लिक सेक्टर के इंडियन बैंक द्वारा स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 312 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी करते हुए आवेदन की प्रक्रिया 24 मई से शुरू कर दी गई है। आवेदन की आखिरी तारीख 14 जून है।

    Hero Image
    इंडियन बैंक एसओ भर्ती 2022 के लिए आवेदन आधिकारिक वेबसाइट, indianbank.in पर करें।

    नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। Indian Bank SO Recruitment 2022: सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों में भर्ती की तैयारी में जुटे और बैंक में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। देश के सार्वजनिक क्षेत्र राष्ट्रीयकृत बैकों में से एक इंडियन बैंक द्वारा विभिन्न विभागों में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के 312 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। बैंक द्वारा  24 मई 2022 को जारी विज्ञापन के अनुसार विज्ञापित पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है और आवेदन के इच्छुक व योग्य उम्मीदवार बैंक की आधिकारिक वेबसाइट, indianbank.in पर जाकर 14 जून 2022 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। साथ ही, उम्मीदवारों को निर्धारित 850 रुपये शुल्क का भुगतान भी इसी तारीख तक करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडियन बैंक एसओ भर्ती 2022 अधिसूचना डाउनलोड लिंक

    इस डायरेक्ट लिंक से करें आवेदन

    Indian Bank SO Recruitment 2022: योग्यता मानदंड

    इंडियन बैंक में स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार को पदों के अनुरूप निर्धारित योग्यता सीए या आइसीडब्ल्यूए या पीजी या स्नातक या पीजी डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों के पास मैनेजर पदों के लिए 3 वर्ष, सीनियर मैनेजर पदों के लिए 5 वर्ष और चीफ मैनेजर पदों के लिए 7 वर्ष का अनुभव होना चाहिए। हालांकि, असिस्टेंट मैनेजर पदों के लिए पूर्व अनुभव जरूरी नहीं है। दूसरी तरफ, उम्मीदवारों की आयु असिस्टेंट मैनेजर पदों के लिए 20 वर्ष से 30 वर्ष के बीच, मैनेजर पदों के लिए 22 वर्ष से 35 वर्ष के बीच, सीनियर मैनेजर पदों के लिए 25 वर्ष से 38 वर्ष के बीच और चीफ मैनेजर पदों के लिए 27 वर्ष से 20 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि, विभिन्न आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में निर्धारित नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी, अधिक जानकारी व अन्य विवरणों के लिए भर्ती विज्ञापन देखें।

    यह भी पढ़ें - SBI SCO Recruitment 2022: भारतीय स्टेट बैंक कर रहा है 30 स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर की भर्ती, आवेदन 12 जून तक