Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Army Recruitment 2023: सेना के जबलपुर स्थित रेजीमेंट में निकली ग्रुप सी पदों की भर्ती, इस फॉर्म से करें अप्लाई

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Thu, 19 Jan 2023 02:29 PM (IST)

    Indian Army Recruitment 2023 भारतीय थल सेना के जबलपुर (मध्य प्रदेश) स्थित रेजीमेंट में ग्रुप सी के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन 10वीं पास उम्मीदवारों से आमंत्रित किए जा रहे हैं। इच्छुक उम्मीदवार 11 फरवरी 2023 तक ऑफलाइन मोड में आवेदन जमा करा सकते हैं।

    Hero Image
    Indian Army Recruitment 2023: ग्रुप सी भर्ती के लिए अप्लीकेशन फॉर्म इस पेज पर दिए गए लिंक से डाउनलोड करें।

    एजुकेशन डेस्क। Indian Army Recruitment 2023: थल सेना में सरकारी नौकरी के इच्छुक व आर्मी ग्रुप सी भर्ती के मौकों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। भारतीय थल सेना द्वारा मध्य प्रदेश के जबलपुर स्थित जेएके आरआइएफ रेजीमेंटल सेंटर और हेडक्वार्टर एमबी एरिया में ग्रुप सी के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया गया है। सेना द्वारा जारी विज्ञापन (सं.DAVP-10622/11/0034/2122 dt 16 APR 2022) के अनुसार कुक, बार्बर, टेलर, ड्राफ्ट्समैन, मैसेंजर, दफ्तरी और सफाईवाला के पदों पर भर्ती के लिए योग्य और इच्छुक उम्मीदवारों से ऑफलाइन मोड में आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    यह भी पढ़ें - SSC MTS 2022-23: एसएससी ने एमटीएस परीक्षा अधिसूचना जारी, 10वीं पास के लिए 11,409 सरकारी नौकरियां, आवेदन शुरू

    Army Recruitment 2023: सेना में ग्रुप सी पदों के लिए इस फॉर्म के करें अप्लाई

    भारतीय थल सेना ग्रुप सी जबलपुर भर्ती 2023 के अंतर्गत विज्ञापित पदों के लिए निर्धारित योग्यता रखने वाले आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार सेना द्वारा जारी विज्ञापन में दिए अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से अप्लाई कर सकते हैं। उम्मीदवारों को इस फॉर्म को पूरी तरह से भरकर और मांगे गये प्रमाण-पत्रों की स्व-प्रमाणित प्रतियों के साथ इस पते पर 11 फरवरी 2023 तक जमा कराना होगा - सेलेक्शन बोर्ड ग्रुप सी पोस्ट, जेएके आरआइएफ रेजीमेंटल सेंटर, जबलपुर कैंट, पिन- 482001।

    भारतीय सेना ग्रुप सी जबलपुर भर्ती 2023 विज्ञापन-कम-अप्लीकेशन फॉर्म PDF डाउनलोड लिंक

    Army Recruitment 2023: सेना ग्रुप सी भर्ती के लिए योग्यता

    आर्मी ग्रुप सी भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, कुछ पदों के लिए रिक्तियों से सम्बन्धित पूर्व अनुभव वांछनीय है। उम्मीदवारों की आयु 14 जनवरी 2023 को 18 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों (एससी, एसटी, ओबीसी और दिव्यांग) उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी गई है, अधिक जानकारी व अन्य विवरणों के लिए भारतीय सेना ग्रुप सी भर्ती 2023 विज्ञापन देखें।

    यह भी पढ़ें - MHA IB Recruitment 2023: खुफिया विभाग में 1675 पदों की भर्ती की अधिसूचना फिर से जारी, 21 जनवरी से करें अप्लाई