एजुकेशन डेस्क। Indian Army Recruitment 2023: भारतीय सेना में भर्ती के विभिन्न विकल्पों की तैयारी में जुटे उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। भारतीय थल सेना ने सभी श्रेणियों में अग्निवीर, जूनियर कमीशन ऑफिसर (जेसीओ) धार्मिक शिक्षक (आरटी) और हवलदार (सर्वेयर ऑटोमेटेड कार्टोग्राफर) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख बढ़ा दी है। सेना द्वारा इन सभी पदों के लिए अलग-अलग भर्ती अधिसूचनाओं के माध्यम से आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं, जिसके लिए सेना ने अंतिम तिथि को 15 मार्च से बढ़ाकर 20 मार्च कर दिया है। ऐसे में जो उम्मीदवार बुधवार को समाप्त हो रही आखिरी तारीख आवेदन करने में असमर्थ थे, उन्हें अप्लाई करने का थोड़ा और समय मिल गया है।

Army Recruitment 2023: सेना में धर्म शिक्षक, हवलदार की भर्ती के लिए आवेदन

थल सेना द्वारा जेसीओ धर्म शिक्षक और हवलदार के पदों पर भर्ती के लिए आवदन 16 फरवरी से आमंत्रित किए जा रहे हैं। पदों के अनुसार निर्धारित शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा के मानदंडों को पूरा करने वाले उम्मीदवार सेना के आधिकारिक भर्ती पोर्टल, joinindianarmy.nic.in पर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 250 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। जेसीओ (आरटी) और हवलदार भर्ती अधिसूचना लिंक और आवेदन लिंक

Army Recruitment 2023: सेना में अग्निवीर भर्ती के लिए यूपी में भी रैली

इसके अतिरिक्त, भारतीय थल सेना द्वारा अग्निवीर की भर्ती के लिए देश के विभिन्न हिस्सों में रैली की आयोजन 17 अप्रैल 2023 से किया जाना है। इस क्रम में सेना ने उत्तर प्रदेश वाराणसी, लखनऊ, आगरा, बरेली, मेरठ, अमेठी जिलों में स्थित सेना भर्ती कार्यालयों (ARO) के अंतर्गत आने वाले यूपी के विभिन्न जिलों के निवासी उम्मीदवारों से भी आवेदन आमंत्रित किए हैं। इन रैलियों में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों को ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन करना होगा। अग्निवीर भर्ती की रैलियों के लिए भी पंजीकरण की आखिरी तारीख 15 मार्च से बढ़ाकर 20 मार्च कर दी गई है। उम्मीदवार सेना के भर्ती पोर्टल पर अप्लाई कर सकते हैं। सेना अग्निवीर भर्ती अधिसूचना लिंक और आवेदन लिंक

यह भी पढ़ें - Army Rally 2023: यूपी में सेना भर्ती रैली आवेदन शुरू; वाराणसी, लखनऊ, आगरा, बरेली, मेरठ, अमेठी ARO में वेकेंसी

Edited By: Rishi Sonwal