Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Indian Army Recruitment 2021: भारतीय सेना में एनसीसी स्पेशल एंट्री के लिए 28 जनवरी तक करें आवेदन, 55 रिक्तियां घोषित

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Tue, 05 Jan 2021 02:13 PM (IST)

    Indian Army Recruitment 2021 सेना द्वारा एनसीसी स्पेशल एंट्री के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है। सेना में एनसीसी एंट्री के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार भारतीय सेना के भर्ती पोर्टल joinindianarmy.nic.in पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

    Hero Image
    आवेदन की अंतिम तिथि 28 जनवरी 2021 निर्धारित की गयी है।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। Indian Army Recruitment 2021: भारतीय सेना में नेशनल कैडेट कोर (एनसीसी) स्पेशल एंट्री का तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए जरूरी खबर। सेना द्वारा एनसीसी स्पेशल एंट्री में अप्रैल 2021 में शुरू होने वाले 49वें कोर्स के लिए विज्ञापन जारी कर दिया गया है। सेना में एनसीसी एंट्री के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार भारतीय सेना के भर्ती पोर्टल, joinindianarmy.nic.in पर उपलब्ध कराये गये ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आवेदन की अंतिम तिथि 28 जनवरी 2021 निर्धारित की गयी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आर्मी एनसीसी स्पेशल एंट्री के लिए विज्ञापन यहां देखें

    यहां करें आवेदन

    कौन कर सकता है आवेदन?

    भारतीय सेना में एनसीसी स्पेशल एंट्री 2021 के लिए आवेदन के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं, जिन्होंने किसी मान्यता विश्वविद्यालय से न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ डिग्री उत्तीर्ण की हो। साथ ही, एनसीसी का सी सर्टिफिकेट न्यूनतम बी ग्रेड में उत्तीर्ण किया हो। इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों की आयु 1 जनवरी 2021 को 19 वर्ष से कम और 25 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

    कैसे करें आवेदन?

    सेना में एनसीसी स्पेशल एंट्री 2021 के लिए आवेदन करने के इच्छुक उम्मीदवार भारतीय सेना के भर्ती पोर्टल पर विजिट करने के बाद न्यू रजिस्ट्रेशन के लिंक पर क्लिक करें। इसके बाद मांगी गयी जानकारियों को भरकर सबमिट करके पंजीकरण के चरण को पूरा कर सकते हैं। इसके बाद अपने यूजर नेम और पासवर्ड के जरिए लॉगिन करके अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकते हैं।

    ऐसे होगा चयन

    उम्मीदवारों का चयन एसएसबी के दो चरणों में उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा। उम्मीदवारों के आवेदन की शार्टलिस्टिंग के बाद प्रयागराज, भोपाल, बेंगलूरू और कपूरथला स्थित चयन केंद्रों पर दो चरणों में आयोजित किय जाने वाले एसएसबी के लिए आमंत्रित किया जाएगा। पहले चरण में सफल घोषित उम्मीदवारों को दूसरे चरण में शामिल किया जाएगा।