Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इंडिया पोस्ट में 10वीं पास के लिए सरकारी नौकरी पाने का मौका, 8 फरवरी तक ऑफलाइन जमा कर सकते हैं फॉर्म

    Updated: Mon, 27 Jan 2025 12:01 PM (IST)

    इंडिया पोस्ट में स्टाफ कार ड्राइवर के रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है जिसमें शामिल होने के लिए अभ्यर्थी 8 फरवरी 2025 तक ऑफलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। 8 फरवरी सायं 5 बजे के बाद निर्धारित पते पर पहुंचे फॉर्म स्वीकार नहीं किये जाएंगे। भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का 10वीं पास होने के साथ ड्राइविंग लाइसेंस होना चाहिए।

    Hero Image
    India Post Recruitment 2025 की पूरी डिटेल यहां से करें चेक।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय डाक की ओर से स्टाफ कार ड्राइवर के रिक्त पदों पर भर्ती हो रही है। जो भी अभ्यर्थी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं वे इस भर्ती में शामिल होने के लिए ऑफलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म निर्धारित पते पर पहुंचने की लास्ट डेट 8 फरवरी 2025 तय की गई है। ऐसे में इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी जल्द से जल्द आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कहां भेजना होगा फॉर्म

    अभ्यर्थियों को पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म और सभी आवश्यक दस्तावेजों को अटैच करके 'O/o The Senior Manager, Mail Motor Service, No. 37, Greams Road, Chennai -- 600 006" के पते पर निर्धारित अंतिम तिथि 8 फरवरी 2025 सायं 5 बजे तक अवश्य पहुंच जाना चाहिए।

    पात्रता एवं मापदंड

    इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी ने मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा अवश्य उत्तीर्ण किया हो। इसके साथ ही उम्मीदवार के पास लाइट और हैवी मोटर वाहन का वैलिड ड्राइविंग लाइसेंस और कम से कम तीन साल का ड्राइविंग का अनुभव भी होना चाहिए।

    आयु सीमा

    इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 56 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आयु की गणना आवेदन की लास्ट डेट को ध्यान में रखकर की जाएगी। पात्रता एवं मापदंड से जुड़ी अधिक डिटेल के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।

    भर्ती विवरण

    इस भर्ती के माध्यम से कुल 25 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। रीजन के अनुसार भर्ती विवरण निम्नलिखित है-

    • सेंट्रल रीजन: 1 पद
    • एमएमएस चेन्नई: 15 पद
    • साउदर्न रीजन: 4 पद
    • वेस्टर्न रीजन: 5 पद

    India Post Staff Car Driver Recruitment 2025 Notification डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें। 

    कितना मिलेगा वेतन

    इस भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को Level 2 (Pay Matrix as per 7th CPC) को ध्यान में रखते हुए 19900 रुपये प्रतिमाह वेतन प्रदान किया जायेगा।

    बिना लिखित परीक्षा के होगा चयन

    इस भर्ती में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा में भाग नहीं लेना होगा। अभ्यर्थियों को चयन मेरिट लिस्ट/ टेस्ट के आधार पर किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- RRB Recruitment 2025: आरआरबी ग्रुप-D लेवल 1 भर्ती में शामिल होने के लिए इस तरीके से स्वयं भर सकते हैं फॉर्म, 22 फरवरी है लास्ट डेट