Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India Post GDS Recruitment: आज है भारतीय डाक ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए आवेदन की आखिरी तारीख

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Fri, 23 Jun 2023 08:22 AM (IST)

    India Post GDS Recruitment 2023 नॉर्थ ईस्ट के राज्यों मणिपुर मेघालय त्रिपुरा और सिक्किम में स्थित डाकघरों में ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 16 जून से चल रही है। यह प्रक्रिया आज 23 जून को समाप्त होने जा रही है। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है वे अंतिम क्षणों का इंतजार किए बिना जल्द से जल्द अप्लाई कर लें।

    Hero Image
    India Post GDS Recruitment 2023: आवेदन जीडीएस अप्लीकेशन पोर्टल, indiapostgdsonline.gov.in पर करें।

    India Post GDS Recruitment 2023: भारतीय डाक में ग्रामीण डाक सेवक की भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। भारत की उत्तर-पूर्वी हिस्से को राज्यों मणिपुर, मेघालय, त्रिपुरा और सिक्किम में स्थित डाकघरों में ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। इन राज्यों में ग्रामीण डाक सेवकों की भर्ती के लिए विशेष अप्लीकेशन विंडो 16 जून से ओपेन की गई थी। आवेदन की यह प्रक्रिया आज यानी शुक्रवार, 23 जून 2023 को समाप्त होने जा रही है। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे अंतिम क्षणों का इंतजार किए बिना जल्द से जल्द अप्लाई कर लें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    India Post GDS Recruitment: कहां और कैसे करें आवेदन?

    भारतीय डाक के नॉर्थ ईस्ट सर्किल के लिए ग्रामीण डाक सेवक की भर्ती के लिए आवेदन जीडीएस अप्लीकेशन पोर्टल, indiapostgdsonline.gov.in पर सबमिट किए जा सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के तीन चरण हैं। पहले चरण में उम्मीदवारों को पंजीकरण करना होगा। इसके बाद दूसरे चरण में सम्बन्धित राज्य और भाषा के लिए अपना अप्लीकेशन सबमिट करना होगा। आखिर में उम्मीदवारों को निर्धारित परीक्षा शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। अप्लीकेशन सबमिट करने के बाद इसकी सॉफ्ट कॉपी उम्मीदवारों को डाउनलोड कर लेनी चाहिए।

    India Post GDS Recruitment: कौन कर सकता है आवेदन?

    ग्रामीण डाक सेवक भर्ती के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक परीक्षा उत्तीर्ण की हो। साथ ही, रिक्तियों से सम्बन्धित राज्य की स्थानीय को मैट्रिक स्तर तक पढ़े हों। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 18 वर्ष से कम और 40 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी, अधिक जानकारी लिए भर्ती अधिसूचना ऊपर दिए गए लिंक से देखें।