इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में डाटा प्रोसेसिंग असिस्टेंट ग्रेड-B पदों पर हो रही भर्ती, ऑफलाइन कर सकते हैं अप्लाई
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट में डाटा प्रोसेसिंग असिस्टेंट ग्रेड-B पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए अधिसूचना 31 दिसंबर को जारी की गई थी। ऐसे में इच्छुक एवं पात्र अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए ऑफलाइन माध्यम से 30 जनवरी 2025 तक निर्धारित पते पर फॉर्म पहुंचा सकते हैं। तय तिथि के बाद मिले फॉर्म पर विचार नहीं किया जायेगा।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट हमारे देश में बहुत ही प्रतिष्ठित माना जाता है। अगर आपका भी सपना आयकर विभाग में सरकारी नौकरी पाने का है तो आपके लिए खुशखबरी है। इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ओर से डाटा प्रोसेसिंग असिस्टेंट ग्रेड-B के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी ऑफलाइन माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट नोटिफिकेशन पब्लिश होने से 30 दिन तय की गई है। अधिसूचना वेबसाइट पर 31 दिसंबर को पब्लिश की गई थी।
कैसे करें आवेदन
इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी सबसे पहले इनकम टैक्स डिपार्टमेंट की ऑफिशियल वेबसाइट incometaxindia.gov.in पर जाएं और यहां रिक्रूटमेंट सेक्शन पर जाकर भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन लिंक पर क्लिक करें। अब इसमें एप्लीकेशन फॉर्म (BIO-DATA/CURRICULUM VITAE PROFORMA) को प्रिंट कर लें। इसके बाद इसे पूर्ण जानकारी के साथ भरकर एवं सभी आवश्यक दस्तावेज अटैच करके "निदेशालय आयकर (सिस्टम), केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड, ग्राउंड फ्लोर, ई2, एआरए सेंटर, झंडेवालान एक्सटेंशन, नई दिल्ली - 110 055" के पते पर भेज दें।
आवेदन से जुड़े महत्वपूर्ण बिंदु
ऑफिशियल नोटिफिकेशन में आवेदन से संबंधित कुछ महत्वपूर्ण नियम दिए गए हैं-
- फीडर श्रेणी के विभागीय अधिकारी, जो पदोन्नति की सीधी पंक्ति में हैं, प्रतिनियुक्ति पर नियुक्ति के लिए विचार के पात्र नहीं होंगे।
- उम्मीदवारों को आवेदन की कोई एडवांस प्रति भेजने की आवश्यकता नहीं है।
- केवल वे अभ्यर्थी ही फॉर्म भरें जो नियुक्ति होते ही अपना पदभार ग्रहण कर सकें।
- अभ्यर्थी आवेदन पूर्ण दस्तावेजों एवं जानकारी के आधार पर करें। अन्यथा की स्थिति में आवेदन पर विचार नहीं किया जायेगा।
कितना मिलेगा वेतन
Data Processing Assistant, Grade -B पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को लेवल 7 के आधार पर 44900 - 142400 (Pre-revised Rs. 6500-200-10500) रुपये प्रतिमाह प्रदान किया जायेगा।
भर्ती विवरण
इस भर्ती के माध्यम से कुल 8 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। चयनित उम्मीदवारों की पोस्टिंग दिल्ली, लखनऊ, हैदराबाद, कानपुर, चंडीगढ़, कोलकाता और चेन्नई में की जाएगी। पात्रता एवं मापदंड सहित अन्य जानकारी प्राप्त करने के लिए अभ्यर्थी एक बार ऑफिशियल नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें। पूर्ण रूप से संतुष्ट होने के बाद ही अभ्यर्थी आवेदन प्रक्रिया में भाग लें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।