आज ही करें IIT खड़गपुर में 153 पदों के लिए आवेदन, ये रहा लिंक, महिला उम्मीदवारों को नहीं देना होगा शुल्क
IIT Kharagpur Recrutiment 2023 भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) खड़गपुर द्वारा जूनियर एग्जीक्यूटिव (19 पद) जूनियर टेक्निकल सुप्रींटेंडेंट (30 पद) ...और पढ़ें

IIT Kharagpur Recrutiment 2023: आइआइटी में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) खड़गपुर द्वारा विभिन्न नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया चल रही है। संस्थान द्वारा जारी भर्ती अधिसूचना के अनुसार जूनियर एग्जीक्यूटिव (19 पद), जूनियर टेक्निकल सुप्रींटेंडेंट (30 पद), जूनियर असिस्टेंट (20 पद), जूनियर टेक्निशियन / जूनियर लैबोरेट्री असिस्टेंट (23 पद) समेत कुल 153 पदों पर भर्ती की जानी है। इन पदों के लिए चल रही आवेदन प्रक्रिया आज यानी बुधवार, 5 जुलाई को समाप्त होने जा रही है। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक अप्लाई नहीं किया है, वे अंतिम क्षणों का इंतजार किए बिना जल्द से जल्द अप्लाई कर लें।
IIT Kharagpur Recrutiment 2023: कहां और कैसे करें आवेदन? महिलाओं के लिए कोई शुल्क नहीं
आइआइटी खड़गपुर द्वारा विज्ञापित पदों के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार संस्थान की आधिकारिक वेबसाइट, iitkgp.ac.in पर करियर सेक्शन में एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को निर्धारित 500 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति और दिव्यांग उम्मीदवारों के साथ-साथ सभी महिला उम्मीदवारों को शुल्क का भुगतान नहीं करना है।
IIT Kharagpur Recrutiment 2023: आवेदन से पहले जानें योग्यता
आइआइटी खड़गपुर द्वारा विज्ञापित जूनियर एग्जीक्यूटिव और जूनियर असिस्टेंट पदों पर भर्ती के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या किसी अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से स्नातक डिग्री ली हो और कंप्यूटर ऑफिस अप्लीकेशन (एमएस वर्ड, एमएस एक्सेल, आदि) में सक्षम हों। जूनियर असिस्टेंट के लिए उम्मीदवारों की कंप्यूटर पर 35 शब्द प्रति मिनट की न्यूनतम गति होनी चाहिए। जूनियर एग्जीक्यूटिव पदों के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष और जूनियर असिस्टेंट के लिए 25 वर्ष है। अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी। अन्य पदों के लिए जरूरी योग्यता व अन्य विवरणों के लिए भर्ती अधिसूचना देखें।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।