IIT Jammu Recruitment 2024: आईआईटी जम्मू ने नॉन-फैकल्टी के पदों पर निकाली भर्ती, देखें डिटेल्स
आईआईटी जम्मू नॉन-फैकल्टी भर्ती के लिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे ऑफिशियल नेाटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ लें और समझ लें कि संबंधित पदों के लिए निर्धारित शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा की क्या मांग की गई है। यह सब समझने के बाद ही आवेदन करें क्योंकि गड़बड़ी पकड़ में आने पर आवेदन पत्र रिजेक्ट कर दिया जाएगा।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। आईआईटी जम्मू ने नॉन-फैकल्टी के पदों पर भर्ती निकाली है। इंडियन इंस्ट्टीयूट ऑफ टेक्नोलॉजी जम्मू ने इस संबंध में ऑफिशियल वेबसाइट पर नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके मुताबिक, कुल 11 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी, जिनमें रजिस्ट्रार, असिस्टेंट वर्कशॉप ऑफिसर और लेबोरेटरी असिस्टेंट पद शामिल हैं। इस वैकेंसी के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 02 नवंबर, 2024 तक ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। अभ्यर्थी ध्यान दें कि लास्ट डेट बीतने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसलिए समय रहते अप्लाई कर दें। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करना होगा।
(1).jpg)
IIT Jammu Recruitment 2024: आईआईटी जम्मू नॉन फैकल्टी वैकेंसी डिटेल्स
जारी सूचना के मुताबिक, कुल पदों 11 पर नियुक्तियां की जाएंगी। इदनमें असिस्टेंट वर्कशाॅप ऑफिसर 01, रजिस्ट्रार के 1 और लेबोरटरी असिस्टेंट के पदों पर भर्ती की जाएंगी। उम्मीदवारों की सहूलियत के लिए नीचे आसान स्टेप्स दिए गए हैं, जिनको फॉलो करके आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही इसका प्रिंटआउट भी लेकर रख सकते हैं।
IIT Jammu Recruitment 2024: आईआईटी जम्मू नॉन फैकल्टी भर्ती के लिए ऐसे करें आवेदन
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट https://www.iitjammu.ac.in/ पर जाएं। अब होमपेज पर आईआईटी जम्मू भर्ती 2024 लिंक पर क्लिक करें। आवश्यक विवरण प्रदान करें। अब आवेदन पत्र जमा करें। आवश्यक दस्तावेज जमा करें।अब भविष्य के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट अपने पास रखें।
IIT Jammu Recruitment 2024: आईआईटी जम्मू फैकल्टी भर्ती के लिए ये मांगी गई है एज लिमिट
इस वैकेंसी में रजिस्ट्रार पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 57 वर्ष मांगी गई है। वहीं, लैबाेरेटरी असिस्टेंट और असिस्टेंट वर्कशॉप ऑफिसर पद के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की एज लिमिट 45 और 35 साल मांगी गई है।अभ्यर्थी ध्यान दें कि एससी, एसटी के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में पांच साल की छूट दी जाएगी। इसके अलावा, ओबीसी को 3 वर्ष की छूट दी जाएगी। अन्य कैटेगिरी में मिलने वाली छूट के बारे में डिटेल जानने के लिए उम्मीदवारों को पोर्टल पर मौजूद नोटिफिकेशन की जांच करनी चाहिए। अभ्यर्थी एक और बात का ध्यान रखें कि अगर आवेदन पत्र अधूरा या भरी गई जानकारी गलत पकड़ में आती है तो उसे मान्य नहीं किया जाएगा। इस भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन की जांच करनी चाहिए।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।