Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IIT Indore Recruitment 2023: आईआईटी इंदौर ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर निकाली भर्ती, ये है आखिरी तारीख

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Sat, 08 Apr 2023 12:25 PM (IST)

    IIT Indore Faculty Recruitment 2023 असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड I पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को प्रति माह न्यूनतम वेतन 101500 लाख और सहायक प्रोफेसर ग्रेड II वेतन के लिए 70900 रुपये दिया जाएगा। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट का रुख कर सकते हैं।

    Hero Image
    IIT Indore Faculty Recruitment 2023: आईआईटी इंदौर ने असिस्टेंट फैकल्टी के पदों पर भर्ती निकाली है

     एजुकेशन डेस्क। IIT Indore Faculty Recruitment 2023: आईआईटी इंदौर ने असिस्टेंट फैकल्टी के पदों पर भर्ती निकाली है। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान, इंदौर (Indian Institute of Technology, Indore) ने फैकल्टी के कुल 34 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किया हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के योग्य और इच्छुक उम्मीदवार IIT इंदौर की आधिकारिक साइट iiti.ac.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 अप्रैल, 2023 तक है। उम्मीदवार नीचे दिए गए डायरेक्ट लिंक की मदद से आधिकारिक सूचना पढ़ सकते हैं और अप्लाई भी कर सकते हैं। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक 

    इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके पढ़ें आधिकारिक सूचना  

    इस डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके पढ़ें भर्ती के लिए अप्लाई  

    संस्थान ने यह स्पष्ट किया है कि अंतिम तिथि से पहले इच्छुक अभ्यर्थी आवेदन फॉर्म के साथ पूरी डिटेल्स ठीक ढंग से भरकर सबमिट कर दें। लास्ट डेट बीतने के बाद कोई आवेदन पत्र स्वीकार नहीं किया जाएगा। इसके अलावा, एप्लीकेशन फॉर्म में किसी भी तरह की अस्पष्ट जानकारी या गलत विवरण सामने पर भी फॉर्म रिजेक्ट कर दिया जाएगा। 

    ये मांगी है आयु 

    आधिकरिक नोटिफिकेशन के मुताबिक, इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की अधिकतम आयु 32 वर्ष होनी चाहिए। इसके अलावा, कैंडिडेट्स के पास संबंधित विषय में पीएचडी की डिग्री डिग्री होनी चाहिए। एजुकेशन क्वालिफिकेशन से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन का रुख करना चाहिए।

    ये होगी सैलरी

    असिस्टेंट प्रोफेसर ग्रेड I पद पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को प्रति माह न्यूनतम वेतन 1,01,500 लाख और सहायक प्रोफेसर ग्रेड II वेतन के लिए 70,900 रुपये दिया जाएगा। 

    यह भी पढ़ें: UPSC Recruitment 2023: यूपीएससी ने जूनियर इंजीनियर समेत इन पदों पर निकाली भर्ती, महिलाओं को नहीं देनी होगी फीस

    यह भी पढ़ें: IPS Success Story: पढ़ाई के लिए पिता ने बेच दिया खेत, बेटे ने आईपीएस अफसर बनकर नाम किया रोशन