IIT Delhi Recruitment 2023: आईआईटी दिल्ली ने नॉन टीचिंग पदों पर निकाली बंपर भर्ती, जानें आवेदन की अंतिम तिथि
IIT Delhi Recruitment 2023 असिस्टेंट रजिस्ट्रार/ असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सिविल/ असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इलेक्ट्रिकल के पद पर आवेदन करने वाले अधिकतम आयु 45 साल है। वहीं अन्य पदों से जुड़ी आयु सीमा की जांच करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक नोटिफिकेशन की जांच करनी चाहिए।

एजुकेशन डेस्क। IIT Delhi Recruitment 2023: आईआईटी दिल्ली जॉब का शानदार मौका दे रहा है। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टोक्नोलोजी, दिल्ली ( Indian Institute of Technology, IIT Delhi) ने हाल ही में नॉन-टीचिंग पदों पर भर्ती निकाली है। फिलहाल इन पदों पर आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। इन पदों पर आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर https://home.iitd.ac.in/jobs-iitd/index.php पर पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 20 मार्च, 2023 तक है। लास्ट डेट बीतने के बाद कोई एप्लीकेशन फॉर्म स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
आईआईटी दिल्ली की आधिकारिक सूचना के अनुसार, कुल 89 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। वहीं, जिन पदों पर नियुक्तियां होनी हैं। इनमें, असिस्टेंट रजिस्ट्रार, असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर, अकाउंट्स एंड ऑडिट असिस्टेंट, जूनियर इंजीनियर और इंजीनियर के पद शामिल हैं। उम्मीदवार 20 मार्च 2023 आवेदन की अंतिम तिथि से पहले IIT दिल्ली भर्ती 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
ये होनी चाहिए उम्र
असिस्टेंट रजिस्ट्रार/ असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इंजीनियर सिविल/ असिस्टेंट एग्जीक्यूटिव इलेक्ट्रिकल के पद पर आवेदन करने वाले अधिकतम आयु 45 साल है। वहीं, असिस्टेंट एडमिनिस्ट्रेटिव ऑफिसर/ जूनियर अकाउंट्स एंड ऑडिट ऑफिसर/ जूनियर इंजीनियर सिविल/ जूनियर इंजीनियर इलेक्ट्रिकल/ एप्लीकेशन Analyst की अधिकतम आयु 35 साल होनी चाहिए। एडमिनिस्ट्रेटिव असिस्टेंट/ अकाउंट्स एंड ऑडिट असिस्टेंट के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारो की आयु 30 साल के बीच होनी चाहिए। वहीं, Superintending इंजीनियर की आयु अधिकतम 55 साल होनी चाहिए।
ये होगी फीस
सामान्य / अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) / आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग (ईडब्ल्यूएस) (ग्रुप-ए पदों के लिए) 500 रुपये है। वहीं, सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस (ग्रुप-बी और सी पदों के लिए रु. 200 रुपये का भुगतान करना होगा। वहीं, अनुसूचित जाति (एससी) / अनुसूचित जनजाति (एसटी) / विकलांग व्यक्ति (पीडब्ल्यूडी) / महिला कैंडिडेट्स को फीस से भुगतान की छूट दी जाएगी। ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।