Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IDBI Recruitment 2024: आईडीबीआई बैंक ने JAM के पदों पर निकाली बंपर भर्ती, पढ़िए वैकेंसी से जुड़ी सब डिटेल

    Updated: Wed, 07 Feb 2024 01:02 PM (IST)

    आईडीबीआई बैंक जूनियर असिस्टेंट मैनेजर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 31 जनवरी 2024 तक 20 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है। वहीं इस वैकेंसी के लिए परीक्षा की संभावित तारीख 17 मार्च 2024 है। हालांकि सटीक डेट जानने के लिए उम्मीदवारों को पोर्टल पर विजिट करते रहना चाहिए।

    Hero Image
    IDBI Recruitment 2024: आईडीबीआई बैंक ने JAM के पदों पर निकाली बंपर भर्ती, पढ़िए वैकेंसी से जुड़ी सब डिटेल

     जॉब डेस्क, नई दिल्ली। आईडीबीआई बैंक ने जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर बंपर भर्ती निकाली है। इस वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया 12 फरवरी, 2024 से शुरू होगी। इच्छुक और योग्य कैंडिडेट्स 26 फरवरी, 2024 तक अप्लाई कर पाएंगे। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट www.idbibank.in पर जाकर अप्लाई करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IDBI Recruitment 2024: ये हैं भर्ती से जुड़ी हैं अहम तिथियां

    आईडीबीआई बैंक जूनियर असिस्टेंट मैनेजर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरुआत होने की तारीख- 12 फरवरी, 2024

    आईडीबीआई बैंक जूनियर असिस्टेंट मैनेजर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की आखिरी तारीख- 26 फरवरी, 2024

    आईडीबीआई बैंक जूनियर असिस्टेंट मैनेजर भर्ती परीक्षा की संभावित तारीख- 17 मार्च, 2024

    IDBI Recruitment 2024: आईडीबीआई बैंक जूनियर असिस्टेंट मैनेजर भर्ती के लिए ये मांगी है आयु सीमा

    आईडीबीआई बैंक जूनियर असिस्टेंट मैनेजर भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 31 जनवरी, 2024 तक 20 वर्ष से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट दी गई है।

    IDBI Recruitment 2024: आईडीबीआई बैंक जूनियर असिस्टेंट मैनेजर भर्ती के लिए देनी होगी ये फीस 

    इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने वाले एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये है। वहीं, अन्य श्रेणियों के उम्मीदवारों के लिए शुल्क 1000 है। इस वैकेंसी से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।

    IDBI Recruitment 2024: आईडीबीआई बैंक जूनियर असिस्टेंट मैनेजर भर्ती के लिए ऐसे करना होगा आवेदन 

    सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट www.idbibank.in पर जाना होगा। इसके बाद, होमपेज पर करियर लिंक पर क्लिक करें। अब इसके बाद करंट ओपनिंग्स पर क्लिक करें। JAM 2024 भर्ती टैब के अंतर्गत आवेदन लिंक पर क्लिक करें। रजिस्टर करें और आवेदन प्रक्रिया को आगे बढ़ाएं। आवेदन प्रपत्र भरें। आवेदन शुल्क का भुगतान करें। सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। आवेदन जमा करें। भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें।