Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IDBI Bank Recruitment 2022: आईडीबीआई बैंक में स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर पदों पर आवेदन प्रक्रिया इस दिन से शुरू, जानें डिटेल्स

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Wed, 22 Jun 2022 04:28 PM (IST)

    IDBI Bank Recruitment 2022 आईडीबीआई बैंक की ओर से जारी सूचना के अनुसार स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर पदों के पदों पर कुल वैकेंसी में मैनेजर के ग्रेड बी 82 पोस्ट असिस्टेंट जनरल मैनेजर ग्रेड सी- 111 पद डिप्टी जनरल मैनेजर 33 पद शामिल हैं।

    Hero Image
    IDBI Bank Recruitment 2022: आईडीबीआई बैंक ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है।

    नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। IDBI Bank Recruitment 2022: आईडीबीआई बैंक ने स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर पदों (Specialist Cadre Officer posts) पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इसके अनुसार, कुल 226 पदों पर नियुक्तियां होनी हैं। अब ऐसे में जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक साइट idbibank.in के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। हालांकि रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 25 जून को शुरू होगी। ऐसे में उम्मीदवार आज से दो दिन बाद से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी। इसके बाद आवेदन कर सकते हैं। वहीं इस भर्ती प्रक्रिया के लिए नियुक्ति प्रक्रिया 10 जुलाई, 2022 तक चलेगी। अभ्यर्थी ध्यान दें कि अंतिम तिथि बीतने के बाद कोई एप्लीकेशन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आधिकारिक वेबसाइट पर जाने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक

    आईडीबीआई बैंक की ओर से जारी सूचना के अनुसार, स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर पदों के पदों पर कुल वैकेंसी में मैनेजर के ग्रेड बी 82 पोस्ट, असिस्टेंट जनरल मैनेजर ग्रेड सी- 111 पद, डिप्टी जनरल मैनेजर 33 पद शामिल हैं। वहीं इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को एजुकेशन क्वालिफिकेशन आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं। इसके साथ ही उम्मीदवार आयु सीमा देख सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान दें कि आवेदन करते वक्त नोटिफिकेशन को अच्छी तरह पढ़ने के बाद अप्लाई करें, क्योंकि अगर फॉर्म में कोई गड़बड़ी पाई जाती है तो फिर आवेदन पत्र रिजेक्ट कर दिया जाएगा, इसलिए इस बात का विशेष ध्यान रखें। 

    ये होगी फीस

    स्पेशलिस्ट कैडर ऑफिसर पदों के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सामान्य, ईडब्ल्यूएस और ओबीसी वर्ग के लिए 1000 रुपये का शुल्क देना होगा। वहीं एससी/एसटी/पीडब्ल्यूडी श्रेणी के लिए 200 रुपये का भुगतान करना होगा। फीस का भुगतान डेबिट कार्ड (रुपे/वीसा/मास्टर कार्ड/मेस्ट्रो), क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, आईएमपीएस, कैश कार्ड/ मोबाइल वॉलेट का उपयोग करके किया जा सकता है। वहीं इस भर्ती से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना होगा।