IBPS SO 2025: आईबीपीएस स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती के लिए फॉर्म भरने की लास्ट डेट आज, जल्द कर लें अप्लाई
आईबीपीएस एसओ भर्ती 2025 में शामिल होने के लिए इच्छुक एवं योग्य अभ्यर्थी तुरंत ही आवेदन कर लें। आज यानी 21 जुलाई के बाद इस भर्ती के लिए एप्लीकेशन विंडो बंद हो जाएगी। फॉर्म केवल ऑनलाइन ही भरा जा सकता है अन्य किसी भी प्रकार से आवेदन स्वीकार नहीं होंगे। इस भर्ती के जरिये कुल 1007 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (IBPS) की ओर से स्पेशलिस्ट ऑफिसर भर्ती के लिए एप्लीकेशन फॉर्म भरने की लास्ट डेट 21 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है। ऐसे में जो उम्मीदवार किसी कारणवश अभी तक फॉर्म नहीं भर सके हैं और इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं वे बिना देरी करते हुए आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से आवेदन कर सकते हैं। आज के बाद एप्लीकेशन विंडो क्लोज कर दी जाएगी। एप्लीकेशन फॉर्म को प्रिंट करने के लिए 5 अगस्त तक का समय रहेगा।
फॉर्म भरने से पहले योग्यता अवश्य कर लें चेक
IBPS SO Recruitment 2025 में भाग लेने के लिए पदानुसार संबंधित क्षेत्र में 4 वर्षीय डिग्री/ संबंधित क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री/ ग्रेजुएशन के साथ फुल टाइम पोस्ट ग्रेजुएशन डिग्री/ डिप्लोमा आदि प्राप्त किया हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए अर्थात अभ्यर्थी का जन्म 2 जुलाई 1995 से पहले एवं 1 जुलाई 2005 के बाद न हुआ है। आरक्षित श्रेणी से आने वाले अभ्यर्थियों को ऊपर उम्र में छूट दी गई है।
इन स्टेप्स को फॉलो कर स्वयं भर सकते हैं फॉर्म
- आईबीपीएस एसओ भर्ती 2025 में आवेदन के लिए सर्वप्रथम आधिकारिक पोर्टल ibpsreg.ibps.in/crpspxvjun25/ पर जाएं।
- अब नए पोर्टल पर पहले आपको Click here for New Registration पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण करना है।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद अभ्यर्थी अन्य डिटेल, हस्ताक्षर, फोटोग्राफ आदि अपलोड करें।
- अंत में उम्मीदवार निर्धारित शुल्क जमा करें।
- इसके बाद पूर्ण रूप से भरें हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें।
एप्लीकेशन फीस
आवेदन पत्र भरने के साथ अन्य सभी वर्ग से आने वाले अभ्यर्थियों को शुल्क के रूप में 850 रुपये एवं एससी/ एसटी/ पीएच वर्ग को 175 रुपये जमा करना होगा। आवेदन शुल्क ऑनलाइन से जमा किया जा सकता है।
भर्ती विवरण
इस भर्ती के माध्यम से कुल 1007 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इसमें से आईटी ऑफिसर (स्केल-I) के लिए 203 पद, एग्रीकल्चर फील्ड ऑफिसर (स्केल I) के लिए 310 पद, राजभाषा अधिकारी (स्केल I) के लिए 78 पद, लॉ ऑफिसर (स्केल I) के लिए 56 पद, HR/ पर्सनल ऑफिसर (स्केल I) के लिए 10 पद और मार्केटिंग ऑफिसर (स्केल I) के लिए 350 पद आरक्षित हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।