Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IBPS RRB Recruitment 2023: आईबीपीएस आरआरबी भर्ती के लिए शुरू हुई एप्लीकेशन प्रोसेस, ये रहा डायरेक्ट लिंक

    By Jagran NewsEdited By: Amit Yadav
    Updated: Thu, 01 Jun 2023 04:47 PM (IST)

    IBPS RRB Recruitment 2023 आईबीपीएस आरआरबी भर्ती 2023 के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 1 जून से 21 जून 2023 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

    Hero Image
    IBPS RRB Recruitment 2023: 1 जून से शुरू हुई आईबीपीएस आरआरबी भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया।

    IBPS RRB Recruitment 2023: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल बैंक सिलेक्शन (IBPS) की ओर से ऑफिसर (स्केल- I,II,III) एवं ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पस) के 8611 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गयी है। आईबीपीएस की ओर से भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 31 मई को जारी कर दी गयी है। जो उम्मीदवार इस भर्ती में भाग लेना चाहते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से 1 जून से आवेदन प्रक्रिया में भाग ले सकते हैं। ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 21 जून 2023 निर्धारित की गयी है। भर्ती में अप्लाई करने से पहले उम्मीदवार आईबीपीएस की ओर से निर्धारित योग्यता एवं मापदंड अवश्य जांच लें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आईबीपीएस आरआरबी रिक्रूटमेंट 2023 नोटिफिकेशन डायरेक्ट लिंक

    IBPS RRB Recruitment 2023: ऐसे कर सकते हैं आवेदन

    आईबीपीएस आरआरबी भर्ती 2023 के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 जून से शुरू हो गयी है। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट www.ibps.in पर जाना होगा। ऑफिशियल वेबसाइट पर भर्ती से जुड़े लिंक पर क्लिक करें। उसके बाद न्यू रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करके आप पंजीकरण प्रक्रिया पूर्ण कर लें। रजिस्ट्रेशन होने के बाद आप लॉग-इन के माध्यम से पूर्ण रूप से आवेदन पत्र भर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद उम्मीदवार पूर्ण रूप से भरे गए आवेदन पत्र का प्रिंटआउट निकालकर भविष्य के सन्दर्भ के लिए सुरक्षित रख लें।

    आवेदन शुल्क: आवेदन पत्र भरने के साथ आपको आवेदन शुल्क जमा करना अनिवार्य है। जनरल, ओबीसी कैटेगरी के लिए शुल्क 850 रुपये एवं एससी, एसटी, पीएच के लिए 175 रुपये तय की गयी है।

    आवेदन करने के लिए नीचे दिए डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक - 

    IBPS Recruitment 2023: कौन कर सकता है आवेदन

    आईबीपीएस आरआरबी भर्ती में भाग लेने से पहले उम्मीदवार निर्धारित योग्यता एवं मापदंड अवश्य जांच लें। इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों ने पदानुसार बैचलर डिग्री/ सीए/एलएलबी एवं अन्य पात्रता हासिल की हो। आपको बता दें कि भर्ती के लिए पदों के अनुसार अलग-अलग योग्यता निर्धारित है इसलिए आवेदन करने से पहले उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ लें।