IBPS RRB Recruitment 2023: बढ़ गई ग्रामीण बैंकों में 8 हजार ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर भर्ती की लास्ट डेट
IBPS RRB Recruitment 2023 इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन (IBPS) ने देश भर के विभिन्न ग्रामीण बैंकों में ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) और ऑफिसर स्केल (1 2 और 3) कुल 8611 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा IBPS CRP-RRB-XII में सम्मिलित होने के लिए जरूरी ऑनलाइन पंजीकरण की आखिरी तारीख को बढ़ाकर 28 जून कर दिया है।

IBPS RRB Recruitment 2023: क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) और ऑफिसर स्केल (1, 2 और 3) के 8 हजार से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन से वंचित रह गए लाखों उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सेलेक्शन (IBPS) ने देश भर के विभिन्न ग्रामीण बैंकों में ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) और ऑफिसर स्केल (1, 2 और 3) कुल 8611 पदों पर भर्ती के लिए आयोजित की जाने वाली परीक्षा IBPS CRP-RRB-XII में सम्मिलित होने के लिए जरूरी ऑनलाइन पंजीकरण की आखिरी तारीख को बढ़ा दिया है। संस्थान द्वारा बुधवार, 21 जून 2023 को जारी सूचना के मुताबिक इस परीक्षा के लिए उम्मीदवार अब 28 जून तक अप्लाई कर सकेंगे।
हालांकि, उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आइबीपीएस ने CRP-RRB-XII के लिए आवेदन प्रक्रिया के सभी चरणों के लिए आखिरी तारीख अब 28 जून की है, यानी उम्मीदवारों को पंजीकरण, आवेदन शुल्क का भुगतान, आवेदन सबमिट करना और आवेदन में जरूरी सुधार या संशोधन के लिए 28 जून तक कर लेना होगा। बता दें कि आइबीपीएस ने देश भर के क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर के हजारों रिक्त पदों पर भर्ती के लिए हर साल आयोजित की जाने वाली परीक्षा के इस साल CRP-RRB-XII के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 जून को शुरू की थी और आखिरी तारीख 21 जून थी, जिसे अब एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया गया है।
IBPS RRB Recruitment 2023: ग्रामीण बैंक भर्ती के लिए योग्यता और आवेदन प्रक्रिया
आइबीपीएस आरआरबी परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक होना चाहिए और आयु 18 से 28 वर्ष के बीच होनी चाहिए। हालांकि, ऑफिसर स्केल 1 के लिए अधिकतम आयु सीमा 30 वर्ष और ऑफिसर स्केल 2 व 3 के लिए 40 वर्ष है। अधिकतम आयु सीमा में आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को छूट भी दी जाएगी।
इस परीक्षा में सम्मिलित होने के लिए उम्मीदवारों को अपने आवेदन आधिकारिक वेबसाइट, ibps.in पर एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से ऑनलाइन अप्लीकेशन पेज पर जाकर सबमिट करने होंगे। आवेदन शुल्क 850 रुपये है जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों को लिए शुल्क 175 रुपये ही है।
- IBPS RRB 2023 अधिसूचना PDF डाउनलोड लिंक
- IBPS RRB 2023 ऑफिस असिस्टेंट आवेदन लिंक
- IBPS RRB 2023 ऑफिसर स्केल 1 आवेदन लिंक
- IBPS RRB 2023 ऑफिसर स्केल 2 और 3 आवेदन लिंक
IBPS RRB 2023: इन ग्रामीण बैंकों में हो रही है भर्ती
- आंध्र प्रदेश ग्रामीण विकास बैंक
- आंध्र प्रगति ग्रामीण बैंक
- अरुणाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक
- आर्यावर्त बैंक
- असम ग्रामीण विकास बैंक
- बंगिया ग्रामीण विकास बैंक
- बड़ौदा गुजरात ग्रामीण बैंक
- बड़ौदा राजस्थान क्षत्रिय ग्रामीण बैंक
- बड़ौदा यू पी बैंक
- चैतन्य गोदावरी ग्रामीण बैंक
- छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक
- दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक
- एलाक्वाई देहाती बैंक
- हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक
- जम्मू और कश्मीर ग्रामीण बैंक
- झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक
- कर्नाटक ग्रामीण बैंक
- कर्नाटक विकास ग्रामीण बैंक
- केरल ग्रामीण बैंक
- मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक
- मध्यांचल ग्रामीण बैंक
- महाराष्ट्र ग्रामीण बैंक
- मणिपुर ग्रामीण बैंक
- मेघालय ग्रामीण बैंक
- मिजोरम ग्रामीण बैंक
- नागालैंड ग्रामीण बैंक
- ओडिशा ग्राम्य बैंक
- पस्चिम बंगा ग्रामीण बैंक
- प्रथम यूपी ग्रामीण बैंक
- पुदुवाई भरथिर ग्राम बैंक
- पंजाब ग्रामीण बैंक
- राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक
- सप्तगिरि ग्रामीण बैंक
- सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक
- सौराष्ट्र ग्रामीण बैंक
- तमिलनाडु ग्राम बैंक
- तेलंगाना ग्रामीण बैंक
- त्रिपुरा ग्रामीण बैंक
- उत्कल ग्रामीण बैंक
- उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक
- उत्तराखंड ग्रामीण बैंक
- उत्तरबंगा क्षत्रिय ग्रामीण बैंक
- विदर्भ कोंकण ग्रामीण बैंक

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।