Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IBPS RRB 2021: क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में 10293 नौकरियों के लिए आवेदन जल्द होंगे समाप्त, ऐसे करें अप्लाई

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Tue, 22 Jun 2021 07:36 AM (IST)

    IBPS RRB 2021 देश भर के ग्रामीण बैंकों में 10 हजार से अधिक इन पदों के लिए भर्ती हेतु आवेदन और चयन प्रक्रिया का आयोजन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (आईबीपीएस) द्वारा सीआरपी-आरआरबी X के अंतर्गत किया जा रहा है।

    Hero Image
    आईबीपीएस सीआरपी आरआरबी X के लिए आखिरी तारीख 28 जून निर्धारित की गयी है।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। IBPS RRB 2021: ग्रामीण बैंकों में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अपडेट। देश भर के विभिन्न राज्यों में स्थित 43 क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में ग्रुप ए और ग्रुप बी पदों की कुल 10293 रिक्तियों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया चल रही है। जिन पदों के लिए आवेदन हो रहे हैं, उनमें ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) के 5134 पद और ऑफिसर (स्केल 1, 2 एवं 3) के 5159 पद शामिल हैं। ग्रामीण बैंकों में 10 हजार से अधिक इन पदों के लिए भर्ती हेतु आवेदन और चयन प्रक्रिया का आयोजन इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (आईबीपीएस) द्वारा सीआरपी-आरआरबी X के अंतर्गत किया जा रहा है। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आईबीपीएस सीआरपी आरआरबी X के लिए आखिरी तारीख 28 जून निर्धारित की गयी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसें करें आवेदन

    देश भर के रीजनल रूरल बैंकों में कार्यालय सहायक (बहुउद्देश्यीय) और अधिकारियों की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन है। इच्छुक उम्मीदवार आईबीपीएस के अप्लीकेशन पोर्टल, ibpsonline.ibps.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से सीधे अप्लीकेशन पेज पर पहुंच सकते हैं और भर्ती अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन के समय उम्मीदवारों को 850 रुपये का आवेदन शुल्क जमा करना होगा और इसका भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से किया जा सकेगा।

    इस लिंक से देखें आईबीपीएस सीआरपी आरआरबी X भर्ती अधिसूचना

    ऑफिस असिस्टेंट (मल्टीपर्पज) पदों के लिए आवेदन लिंक

    ऑफिसर स्केल 1 पदों के लिए आवेदन लिंक

    ऑफिसर स्केल 2 एवं 3 के लिए आवेदन लिंक

    जानें योग्यता

    आईबीपीएस सीआरपी आरआरबी X भर्ती अधिसूचना के अनुसार ऑफिस असिस्टेंट और ऑफिसर स्केल 1 पदों के लिए किसी भी विषय में स्नातक डिग्री उत्तीर्ण उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। वहीं, ऑफिसर स्केल 2 और 3 के पदों के लिए उम्मीदवारों रिक्तियों से सम्बन्धित ट्रेड/विषय़ में यूजी/पीजी डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए। योग्यता से सम्बन्धित अधिक जानकारी के लिए भर्ती अधिसूचना देखें।

    देश भर के इन क्षेत्रीय ग्रामीण बैंकों में निकली है 10293 वेकेंसी

    1. आंध्र प्रदेश ग्रामीण विकास बैंक
    2. आंध्र प्रगति ग्रामीण बैंक
    3. अरुणाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक
    4. आर्यावर्त बैंक
    5. असम ग्रामीण विकास बैंक
    6. बंगिया ग्रामीण विकास बैंक
    7. बड़ौदा गुजरात ग्रामीण बैंक
    8. बड़ौदा राजस्थान क्षत्रिय ग्रामीण बैंक
    9. बड़ौदा यू पी बैंक
    10. चैतन्य गोदावरी ग्रामीण बैंक
    11. छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण बैंक
    12. दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक
    13. एलाक्वाई देहाती बैंक
    14. हिमाचल प्रदेश ग्रामीण बैंक
    15. जम्मू और कश्मीर ग्रामीण बैंक
    16. झारखंड राज्य ग्रामीण बैंक
    17. कर्नाटक ग्रामीण बैंक
    18. कर्नाटक विकास ग्रामीण बैंक
    19. केरल ग्रामीण बैंक
    20. मध्य प्रदेश ग्रामीण बैंक
    21. मध्यांचल ग्रामीण बैंक
    22. महाराष्ट्र ग्रामीण बैंक
    23. मणिपुर ग्रामीण बैंक
    24. मेघालय ग्रामीण बैंक
    25. मिजोरम ग्रामीण बैंक
    26. नागालैंड ग्रामीण बैंक
    27. ओडिशा ग्राम्य बैंक
    28. पस्चिम बंगा ग्रामीण बैंक
    29. प्रथम यूपी ग्रामीण बैंक
    30. पुदुवाई भरथिर ग्राम बैंक
    31. पंजाब ग्रामीण बैंक
    32. राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक
    33. सप्तगिरि ग्रामीण बैंक
    34. सर्व हरियाणा ग्रामीण बैंक
    35. सौराष्ट्र ग्रामीण बैंक
    36. तमिलनाडु ग्राम बैंक
    37. तेलंगाना ग्रामीण बैंक
    38. त्रिपुरा ग्रामीण बैंक
    39. उत्कल ग्रामीण बैंक
    40. उत्तर बिहार ग्रामीण बैंक
    41. उत्तराखंड ग्रामीण बैंक
    42. उत्तरबंगा क्षत्रिय ग्रामीण बैंक
    43. विदर्भ कोंकण ग्रामीण बैंक