Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IBPS RRB 14th Recruitment 2025: कई पदों पर निकली भर्ती, आवेदन की लास्ट डेट 21 सितंबर

    Updated: Sat, 06 Sep 2025 04:55 PM (IST)

    इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन की ओर से असिस्टेंट ( स्केल I II और III) के कई पदों पर आवेदन शुरू हो गए हैं। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु पदानुसार निर्धारित की गई है। यहां देखें पूरी जानकारी।

    Hero Image
    IBPS RRB 14th Recruitment 2025: यहां देखें पूरी जानकारी।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सनल सेलेक्शन की ओर से असिस्टेंट ( स्केल I, II और III) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है। जो उम्मीदवार इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें, इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 13,217 योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 21 सितंबर, 2025 निर्धारित की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयु-सीमा

    असिस्टेंट ग्रेड-बी के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित की गई है। इसके अलावा, ऑफिसर ग्रेड-ए के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 व 21 वर्ष और अधिकतम आयु 30 व 40 वर्ष निर्धारित की गई है। साथ ही उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी। एससी एवं एसटी उम्मीदवारों को 5 वर्ष की छूट और ओबीसी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 3 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।

    शैक्षणिक योग्यता

    इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से संबंधित विषय या इसके समकक्ष विषय में स्नातक की डिग्री पूरी की हो। साथ ही उम्मीदवारों के पास अन्य निर्धारित पात्रताएं व कार्यनुभव भी होना चाहिए।

    आवेदन शुल्क

    आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा। एससी एवं एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपये व सामान्य वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपये निर्धारित किया गया है।

    कैसे होगा चयन

    उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा और लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा में उम्मीदवारों से रीजनिंग और क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड विषय से 80 अंकों के 80 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। इस परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों को मुख्य परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। 

    यह भी पढ़ें: IB Vacancy 2025: सिक्योरिटी असिस्टेंट के पदों पर आवेदन आज से स्टार्ट, इन पांच स्टेप्स से करें तुरंत अप्लाई

    comedy show banner
    comedy show banner