Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IBPS PO 2025: आईबीपीएस पीओ-एमटी भर्ती के लिए आवेदन तिथि एक्सटेंड, अब इस डेट तक भरा जा सकता है फॉर्म

    Updated: Tue, 22 Jul 2025 11:52 AM (IST)

    आईबीपीएस की ओर से प्रोबेशनरी ऑफिसर/ मैनेजमेंट ट्रेनी भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट को 28 जुलाई तक एक्सटेंड कर दिया गया है। जो अभ्यर्थी पहले तय तिथियों में फॉर्म भरने से चूक गए थे वे जल्द से जल्द ऑनलाइन फॉर्म भर लें। इस भर्ती के माध्यम से कुल 5208 पदों नियुक्तियां की जाएंगी।

    Hero Image
    IBPS PO 2025 के लिए 28 जुलाई तक भरा जा सकता है फॉर्म।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन (IBPS) की ओर से प्रोबेशनरी ऑफिसर/ मैनेजमेंट ट्रेनी भर्ती 2025 के लिए आवेदन की लास्ट डेट एक्सटेंड कर दी गई है। ऐसे में जो उम्मीदवार इस भर्ती में शामिल होना चाहते हैं और तय तिथि तक फॉर्म भरने से चूक गए थे उनके पास अब 28 जुलाई 2025 तक का मौका है। इच्छुक अभ्यर्थी एप्लीकेशन फॉर्म ऑनलाइन माध्यम से आईबीपीएस की ऑफिशियल वेबसाइट ibps.in पर जाकर भर सकते सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस डेट तक फॉर्म प्रिंट करने का रहेगा मौका

    एप्लीकेशन फॉर्म भरने के बाद उम्मीदवार पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर अपने पास रख लें। फॉर्म का प्रिंटआउट लेने की लास्ट डेट 12 अगस्त 2025 निर्धारित है।

    स्नातक पास युवा पीओ-एमटी पदों के लिए कर सकते हैं अप्लाई

    आईबीपीएस पीओ भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी का किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से केवल ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। शैक्षिक योग्यता का अलावा अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष एवं अधिकतम आयु 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ऊपरी उम्र में आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को छूट प्रदान की जाएगी। आयु की गणना 1 जुलाई 2025 को आधार मानकर की जाएगी।

    एप्लीकेशन प्रॉसेस

    इस भर्ती में शामिल होने के लिए एप्लीकेशन फॉर्म आधिकारिक पोर्टल ibpsreg.ibps.in/crppoxvjun25/ पर जाकर या नीचे दिए जा रहे डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके भरा जा सकता है। फॉर्म भरने के साथ ही उम्मीदवारों को कैटेगरी वाइज निर्धारित शुल्क अनिवार्य रूप से जमा करना होगा तभी आपका फॉर्म स्वीकार होगा। जनरल, ओबीसी वर्ग के लिए एप्लीकेशन फीस 850 रुपये एवं एससी, एसटी एवं पीएच वर्ग के लिए फीस 175 रुपये निर्धारित की गई है।

    IBPS PO 2025 Application Form link

    अगले माह होगा प्रीलिम एग्जाम आईबीपीएस पीओ की ओर से जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के लिए प्रीलिम एग्जाम का आयोजन अगस्त 2025 माह में प्रस्तावित है। जो अभ्यर्थी प्रीलिम एग्जाम में सफलता प्राप्त करेंगे वे मुख्य परीक्षा के लिए क्वालीफाई माने जायेंगे। मेंस एग्जाम अक्टूबर 2025 माह में प्रस्तावित है। अंत में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को पर्सनैलिटी टेस्ट/ इंटरव्यू प्रक्रिया में शामिल होना होगा। इस भर्ती के माध्यम से प्रोबेशनरी ऑफिसर/ मैनेजमेंट ट्रेनी के कुल 5208 पदों नियुक्तियां की जाएंगी।

    यह भी पढ़ें- Bihar Police Bharti 2025: बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल ड्राइवर के 4361 पदों के लिए आवेदन स्टार्ट, यहां से करें अप्लाई