IBPS Clerk Notification 2025: क्लर्क के पदों पर आवेदन करने का कल तक का मौका, यहां ibps.in करें तुरंत अप्लाई
इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन कस्टमर सर्विस एसोसिएट के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास कल तक का आखिरी मौका है। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 10277 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा और मुख्य परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
जॉब डेस्क, नई दिल्ली: इंस्टीट्यूट ऑफ बैंकिंग पर्सोनेल सिलेक्शन कस्टमर सर्विस एसोसिएट के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास कल तक का आखिरी मौका है। जिन उम्मीदवारों ने कस्टमर सर्विस एसोसिएट के पदों पर अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे उम्मीदवार केवल कल यानी 21 अगस्त, 2025 तक आवेदन कर सकेंगे। बता दें, आईबीपीएस की ओर से क्लर्क के कुल 10277 पदों पर भर्ती निकली है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट ibps.in पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकेंगे।
आयु-सीमा
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 20 वर्ष व अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि, उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी। एससी एवं एसटी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 5 वर्ष की छूट, ओबीसी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 3 वर्ष की छूट और दिव्यांग उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 10 वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।
शैक्षणिक योग्यता
इन पदों पर आवेदन करने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक की डिग्री पूरी की हो। इसके अलावा, उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर चलाने व कंप्यूटर में काम करने का अनुभव होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों के पास अन्य निर्धारित पात्रताएं भी होनी चाहिए।
आवेदन शुल्क
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा। एससी, एसटी और दिव्यांग उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 175 रुपये और अन्य उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 850 रुपये निर्धारित किया गया है।
कैसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक परीक्षा व मुख्य परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। प्रारंभिक परीक्षा में उम्मीदवारों से अंग्रेजी, संख्यात्मक अभियोग्यता और रीजनिंग विषय से 100 अंकों के 100 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। इस परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा। लिखित परीक्षा में उम्मीदवारों से 200 अंकों के 150 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।