Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IB Recruitment 2025: आईबी में निकली बंपर पदों पर भर्ती, 60 हजार से अधिक मिलेगी सैलरी

    Updated: Sat, 26 Jul 2025 12:06 PM (IST)

    आईबी की ओर से सिक्योरिटी असिस्टेंट और एग्जीक्यूटिव के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई है। अगर आप भी इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो आप आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। पात्रता मानदंड संबंधित पूरी जानकारी आप यहां देख सकते हैं।

    Hero Image
    IB Recruitment 2025: यहां देखें पूरी जानकारी।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली: इंटेलिजेंस ब्यूरो की ओर से सिक्योरिटी असिस्टेंट और एग्जीक्यूटिव के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी की गई है। अगर आप भी इंटेलिजेंस ब्यूरो में बतौर सिक्योरिटी असिस्टेंट या एग्जीक्यूटिव के पद पर आवेदन करना चाहते हैं, तो आप इन पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। बता दें, इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से इंटेलिजेंस ब्यूरो की ओर से कुल 4987 योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। साथ ही इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया आज 26 जुलाई, 2025 से शुरू हो गए हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार 17 अगस्त, 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदवन कर सकते हैं। साथ ही उम्मीदवार 19 अगस्त, 2025 तक ऑनलाइन फीस का भुगतान कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जरूरी योग्यता व वेतन

    सिक्योरिटी असिस्टेंट या एग्जीक्यूटिव के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा दसवीं व इसके समकक्ष अन्य निर्धारित पात्रताएं पूरी कर ली हो। इसके अतिरिक्त, चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 21,700 रुपये से लेकर रुपये 69,100 प्रतिमाह का वेतनमान प्रदान किया जाएगा।

    आयु-सीमा

    इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 17 अगस्त, 2025 के अनुसार न्यूनतम 18 वर्ष व अधिकतम आयु 27 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी। एससी व एसटी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 5 वर्ष की छूट और ओबीसी उम्मीदवारों को आयु-सीमा में 3 वर्ष की छूट प्रदान की गई है।

    ऐसे होगा चयन

    उम्मीदवारों का चयन तीन चरणों में किया जाएगा। टियर-1 की परीक्षा में उम्मीदवारों से सामान्य जागरूकता, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड, रीजनिंग, अंग्रेजी और सामान्य अध्ययन से 100 अंकों के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि एक घंटे निर्धारित की गई है। साथ ही परीक्षा में प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक-तिहाई अंक का नकारात्मक अंकन किया जाएगा। टियर-1 की परीक्षा में सफल उम्मीदवारों को टियर-2 के लिए आमंत्रित किया जाएगा। टियर-2 की परीक्षा 50 अंकों के लिए आयोजित कराई जाएगी। यह परीक्षा भी एक घंटे के लिए संचालित की जाएगी। टियर-2 की परीक्षा में चयनित उम्मीदवारों के लिए 50 अंक का इंटरव्यू आयोजित कराया जाएगा। 

    यह भी पढ़ें: Indian Army SSC Recruitment 2025: आवेदन के लिए एप्लीकेशन विंडो आज से स्टार्ट, यहां देखें अप्लाई करने का तरीका