Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IB Recruitment 2023: एक सप्ताह आगे बढ़ी आवेदन की तारीख, MHA नोटिस जारी, खुफिया विभाग में 1675 पदों की भर्ती

    By Rishi SonwalEdited By: Rishi Sonwal
    Updated: Wed, 25 Jan 2023 09:35 AM (IST)

    IB Recruitment 2023 इंटेलीजेंस ब्यूरो में 10वीं पास के लिए 1600 से अधिक सिक्यूरिटी असिस्टेंट / एग्जीक्यूटिव और मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) पदों पर भर्ती के लिए 21 जनवरी 2023 से शुरू होने वाली आवेदन प्रक्रिया अब 28 जनवरी से शुरू होगी।

    Hero Image
    IB Recruitment 2023: केंद्रीय गृह मंत्रालय ने खुफिया विभाग भर्ती 2023 के लिए जारी किया नया नोटिस।

    एजुकेशन डेस्क। IB Recruitment 2023: केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन खुफिया विभाग में खुफिया विभाग में सरकारी नौकरी के आवेदन की प्रतीक्षा कर रहे उम्मीदवारों का इंतजार एक सप्ताह के लिए और बढ़ गया है। भारत सरकार के गृह मंत्रालय (एमएचए) द्वारा इंटेलीजेंस ब्यूरो में सिक्यूरिटी असिस्टेंट / एग्जीक्यूटिव और मल्टी टास्किंग स्टाफ (MTS) के हाल ही में विज्ञापित कुल 1675 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया को एक सप्ताह के लिए आगे बढ़ा दिया गया है। मंत्रालय द्वारा 20 जनवरी 2023 को जारी अधिसूचना के अनुसार अप्लीकेशन पोर्टल तकनीकी खामियों के चलते 21 जनवरी से उपलब्ध नहीं होगा और उम्मीदवार अब 28 जनवरी से आवेदन कर सकेंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बता दें कि एमएचए ने इससे पहले खुफिया विभाग में एसए/एमटीएस के 1600 से अधिक पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 21 जनवरी से शुरू होने के साथ भर्ती अधिसूचना जारी की थी। इससे पहले भी, गृह मंत्रालय द्वारा इस भर्ती की 5 नवंबर को शुरू होने वाली प्रक्रिया को स्थगित कर दिया गया था। हालांकि, उस समय इस भर्ती के लिए 1671 पद विज्ञापित थे।

    इंटेलीजेंस ब्यूरो 1671 पद भर्ती 2022 अधिसूचना PDF डाउनलोड लिंक

    यह भी पढ़ें - MHA IB Recruitment 2023: खुफिया विभाग भर्ती का विज्ञापन फिर से जारी, 1675 पदों के लिए 21 जनवरी से करें अप्लाई

    IB Recruitment 2023: आवेदन की आखिरी तारीख और योग्यता कट-ऑफ डेट भी बढ़ी

    उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि एमएचए ने आइबी भर्ती 2023 के लिए विज्ञापित पदों के लिए आवेदन शुरू होने की तारीख के साथ-साथ आवेदन की आखिरी तारीख को भी एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया है। मंत्रालय की संक्षिप्त सूचना के अनुसार उम्मीदवार इस भर्ती के लिए अब 17 फरवरी 2023 तक आवेदन कर सकेंगे, जो कि पहले 10 फरवरी थी। साथ ही, खुफिया विभाग एसए/एमटीएस पदों के लिए योग्यता मानदंड (शैक्षणिक योग्यता, आयु सीमा, आदि) के निर्धारण के लिए पूर्व घोषित तिथि को भी एक सप्ताह के लिए बढ़ा दिया है। इसका अर्थ है कि अब उम्मीदवारों की आयु सीमा की गणना 10 फरवरी की बजाय 17 फरवरी से की जाएगी। बता दें कि MHA IB SA/MTS भर्ती 2023 के लिए निर्धारित आयु सीमा घोषित कट-ऑफ डेट (17 फरवरी 2023) को 27 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, अधिकतम आयु सीमा में विभिन्न आरक्षित श्रेणियों जैसे - एससी, एसटी, ओबीसी और अन्य के उम्मीदवारों को केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी। साथ ही, इस भर्ती के लिए 10 वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।

    यह भी पढ़ें - SSC MTS 2022-23: एमटीएस परीक्षा से अब होगी 12,523 पदों पर भर्ती, आवेदन 17 फरवरी तक, 10वीं पास के लिए नौकरियां

    comedy show banner