IB Recruitment 2024: इंटेलीजेंस ब्यूरों में निकली एक और भर्ती, 226 ACIO (टेक्निकल) पदों के लिए अधिसूचना जारी
इंटेलीजेंस ब्यूरो द्वारा निकाली गई 226 ACIO (टेक्निकल) पदों की नई भर्ती (IB ACIO (Technical) Recruitment 2024) के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार गृह मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर एक्टिव किए जाने वाले लिंक से सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया 23 दिसंबर 2023 से शुरू होनी है और उम्मीदवार निर्धारित आखिरी तारीख 12 जनवरी 2024 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। इंटेलीजेंस ब्यूरो में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए एक बार फिर काम की खबर। केंद्रीय गृह मंत्रालय के अधीन इंटेलीजेंस ब्यूरो में सिक्यूरिटी असिस्टेंट (SA/MT) और मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) के पदों पर भर्ती और उसके बाद असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलीजेंस ऑफिसर (ACIO) भर्ती की आवेदन प्रक्रिया हाल ही में 15 दिसंबर को पूरी करने के बाद एक और नई भर्ती निकाली गई है। यह नई भर्ती इंटेलीजेंस ब्यूरों में ACIO टेक्निकल पदों की है, जिसके अंतर्गत कंप्यूटर साइंस एण्ड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी तथा इलेक्ट्रॉनिक्स एण्ड कम्यूनिकेशन में कुल 226 ACIO (टेक्निकल) पदों पर भर्ती की जानी है।
IB ACIO (Technical) Recruitment 2024: आवेदन 23 दिसंबर से 12 जनवरी तक
इंटेलीजेंस ब्यूरो द्वारा निकाली गई 226 ACIO (टेक्निकल) पदों की नई भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार गृह मंत्रालय की आधिकारिक वेबसाइट, mha.gov.in पर एक्टिव किए जाने वाले लिंक से सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया 23 दिसंबर 2023 से शुरू होनी है और उम्मीदवार निर्धारित आखिरी तारीख 12 जनवरी 2024 तक अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे। आवेदन शुल्क 200 रुपये है, जिसका भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। किसी भी अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
यह भी पढ़ें - UP Police Recruitment 2024: उत्तर प्रदेश पुलिस में Constable भर्ती के लिए आवेदन लिंक uppbpb.gov.in पर एक्टिव
IB ACIO (Technical) Recruitment 2024: कौन कर सकता है आवेदन?
इंटेलीजेंस ब्यूरो में ACIO (टेक्निकल) पदों की नई भर्ती के लिए वे ही उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे जिन्होंने रिक्तियों से सम्बन्धित ट्रेड में गेट परीक्षा 2021, 2022 या 2023 में उत्तीर्ण की हो। साथ ही सम्बन्धित ट्रेड में बीई/बीटेक या मास्टर्स डिग्री उत्तीर्ण की हो। साथ ही उम्मीदवारों की आयु 12 जनवरी 2024 को 18 वर्ष से 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।