Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IB ACIO Recruitment 2023: इंटेलिजेंस ब्यूरो में इन पदों पर निकली भर्ती, आज से करें आवेदन, ये मांगी है योग्यता

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Sat, 25 Nov 2023 08:05 AM (IST)

    असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलीजेंस ऑफिसर के पदों पर आवेदन की प्रक्रिया कल यानी कि 25 नवंबर 2023 से शुरू हो रही है। एप्लीकेशन प्रोसेसे 15 दिसंबर 2023 तक चलेगा। IB ACIO Recruitment के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा।

    Hero Image
    IB ACIO Recruitment 2023: : इंटेलिजेंस ब्यूरो में इन पदों पर निकली भर्ती, ग्रेजुएट्स करें आवेदन, ये है लास्ट डेट

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। इंटेलिजेंस ब्यूरो में जॉब पाने का शानदार मौका है। गृह मंत्रालय की ओर से IB में असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलीजेंस ऑफिसर ग्रेड 2 / एग्जीक्यूटिव (Assistant Central Intelligence Officer (ACIO) Grade-II Executive) के पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस वैकेंसी के माध्यम से 995 पदों पर नियुक्ति होनी हैं। इन पोस्ट पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की एजुकेशन क्वालिफिकेशन ग्रेजुएशन मांगी गई है। किसी भी स्ट्रीम से यूजी की डिग्री हासिल करने वाले उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। IB ACIO Recruitment 2023 की जानकारी रोजगार समाचार में दी गई है। 

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IB ACIO Recruitment 2023: कल से शुरू करें आवेदन

    असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलीजेंस ऑफिसर के पदों पर आवेदन की प्रक्रिया कल यानी कि 25 नवंबर, 2023 से शुरू हो रही है। एप्लीकेशन प्रोसेसे 15 दिसंबर, 2023 तक चलेगा। ऐसे में इस वैकेंसी के लिए आवेदन करने के इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थियों को आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जाकर आवेदन करना होगा।

    IB ACIO Recruitment 2023: ये मांगी है आयु सीमा

    इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम तथा 27 वर्ष से अधिक न होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्ग के कैंडिडेट्स को नियमानुसर छूट दी जाएगी।

    IB ACIO Recruitment 2023: इंटेलिजेंस ब्यूरो असिस्टेंट सेंट्रल इंटेलीजेंस ऑफिसर भर्ती के लिए करें आवेदन 

    सबसे पहले उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट mha.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद, होमपेज पर, IB ACIO 2023 भर्ती के लिए उपलब्ध लिंक देखें। अब फिर अगर आप एक नए यूजर हैं, तो आपको पंजीकरण करना होगा और लॉगिन क्रेडेंशियल बनाना होगा। इसके बाद, एक बार पंजीकृत होने के बाद, बनाए गए लॉगिन विवरण का उपयोग करके लॉग इन करें और सबमिट करें। अब ऑनलाइन आवेदन पत्र भरने के लिए आगे बढ़ें और पूछे गए सभी आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें। ऑनलाइन आवेदन शुल्क का भुगतान करें।पुष्टिकरण पृष्ठ डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए उसका प्रिंटआउट लें।

    यह भी पढ़ें: UCO Bank Recruitment 2023: यूको बैंक ने इन पदों पर निकाली भर्ती, 57 और 62 साल वाले उम्मीदवार करें आवेदन