Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    IAF Haryana Recruitment Rally 2020: अंबाला कैंट एयर फोर्स भर्ती रैली के लिए रजिस्ट्रेशन शाम 5 बजे तक, इस लिंक करें आवेदन, वायु सैनिक भर्ती

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Mon, 28 Sep 2020 08:12 AM (IST)

    IAF Haryana Recruitment Rally 2020 अंबाला कैंट में वायु सेना भर्ती रैली के लिए पंजीकरण आज शाम 5 बजे समाप्त हो जाएंगे। वायु सैनिक (एयरमेन) के ग्रुप एक्स (टेक्निकल ट्रेड) पदों पर भर्ती के लिए 9 अक्टूबर से आयोजित की जा रही है।

    उम्मीदवार नीचे दिेय गये डायरेक्ट लिंक से भी अप्लाई कर सकते हैं।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। IAF Haryana Recruitment Rally 2020: भारतीय वायु सेना द्वारा हरियाणा के अंबाला कैंटोमेंट में स्थित 1 एयरमेन सेलेक्शन सेंटर में 9 अक्टूबर से 20 अक्टूबर 2020 तक आयोजित की जाने वाली भर्ती रैली में भाग लेने के लिए जरूरी ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन आज शाम 5 बजे समाप्त हो जाएंगे। जिन इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन किया है, वे वायु सेना द्वारा एयरमेन सेलेक्शन के लिए बनायी गयी ऑफिशियल वेबसाइट, airmenselection.cdac.in पर जाकर या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से अप्लाई कर सकते हैं। अंबाला वायु सेना भर्ती रैली 2020 के लिए रजिस्ट्रेशन कल, 27 सिंतबर से आरंभ हुए थे और वायु सेना द्वारा अंबाला कैंट एयर फोर्स रिक्रूटमेंट रैली 2020 के लिए अधिसूचना हाल ही में जारी की गयी थी। रैली के माध्यम से वायु सैनिक (एयरमेन) के ग्रुप एक्स (टेक्निकल ट्रेड) में विभिन्न पदों पर भर्ती की जानी है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अंबाला कैंट (हरियाणा) वायु सेना भर्ती रैली 2020 अधिसूचना डाउनलोड लिंक

    अंबाला कैंट (हरियाणा) एयर फोर्स रैली 2020 रजिस्ट्रेशन लिंक

    यह भी पढ़ें - IAF Bihar Recruitment Rally 2020: पटना एयर फोर्स स्टेशन में एयरमेन भर्ती रैली के लिए रजिस्ट्रेशन आज होंगे समाप्त

    कौन कर सकता है रजिस्ट्रेशन?

    अंबाला कैंट (हरियाणा) एयर फोर्स रैली 2020 में एयरमेन पदों के लिए हरियाणा राज्य के अविवाहित पुरुष, जो कि भारतीय या नेपाली नागरिक हों, आवेदन के पात्र हैं। साथ ही, एयर फोर्स द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार एयरमैन (ग्रुप एक्स – टेक्निकल ट्रेड्स) पदों के लिए निर्धारित न्यूनतम योग्यता गणित, भौतिक विज्ञान और अंग्रेजी विषयों के साथ न्यूनतम 50 अंकों सहित 12वीं उत्तीर्ण है। इसमें से अंग्रेजी विषय में न्यूनतम 50 फीसदी अंक प्राप्त होने चाहिए। दूसरी तरफ, किसी पॉलीटेक्निक इंस्टीट्यूट से विभिन्न इंजीनियरिंग ट्रेड्स में न्यूनतम 50 फीसदी अंकों के साथ तीन वर्षीय डिप्लोमा किये उम्मीदवार भी आवेदन के पात्र हैं। विभिन्न इंजीनियरिंग ट्रेड्स का विवरण यहां देखें।

    शैक्षिक योग्यता के साथ-साथ उम्मीदवार का जन्म 17 जनवरी 2000 से 30 दिसंबर 2003 के बीच हुआ होना चाहिए, जिसमें दोनो तिथियां भी शामिल हैं।