IAF AFCAT 02/2023: एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट एग्जाम डेट घोषित, जानें कब होगा एग्जाम
Indian Air Force Recruitment 2023 एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट 2023 (AFCAT 2023) के लिए भारतीय वायु सेना की ओर से एग्जाम डेट घोषित कर दी गयी है। एग्जाम का आयोजन निर्धारित परीक्षा सेंटर्स पर 25 26 एवं 27 अगस्त 2023 को दो शिफ्टों में करवाया जाएगा। परीक्षा से पहले 10 अगस्त 2023 को आवेदनकर्ताओं के एडमिट कार्ड जारी कर दिए जायेंगे।

IAF AFCAT 02/2023: एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट 2023 (IAF AFCAT 02/2023) में शामिल होने के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के लिए बड़ी खबर है। इंडियन एयरफोर्स की ओर से एफकैट 2023 के लिए परीक्षा तिथि की घोषणा कर दी है। परीक्षा तिथि की घोषणा इंडियन एयरफोर्स की ऑफिशियल वेबसाइट afcat.cdac.in पर नोटिफिकेशन जारी कर की गयी है। नोटिफिकेशन के अनुसार एफकैट 2023 का आयोजन 25, 26 एवं 27 अगस्त 2023 को किया जाएगा। आपको बता दें कि इस टेस्ट के लिए आवेदन प्रॉसेस 1 जून से 30 जून 2023 तक पूर्ण की गयी थी।
IAF AFCAT 02/2023 एग्जाम डेट नोटिफिकेशन डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।
IAF AFCAT Recruitment 2023: 10 अगस्त को जारी होंगे एडमिट कार्ड
इंडियन एयरफोर्स एफकैट 2023 एग्जाम के लिए आवेदनकर्ताओं के एडमिट कार्ड ऑनलाइन माध्यम से आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिए जायेंगे जहां से आप मांगी गयी जानकारी दर्ज करके प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकेंगे।
IAF AFCAT 2023: एग्जाम शेड्यूल
एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट 25, 26 एवं 27 अगस्त 2023 यानी की तीन दिन में संपन्न करवाया जाएगा। प्रतिदिन एग्जाम दो शिफ्ट में होगा। पहली शिफ्ट का आयोजन सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दूसरी शिफ्ट का एग्जाम दोपहर 3 बजे से सायं 5 बजे तक आयोजित करवाया जाएगा। पहली शिफ्ट के उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर सुबह 8 बजे एवं एवं दूसरी शिफ्ट के लिए दोपहर 1 बजे केंद्र पर रिपोर्टिंग करना होगा। तय समय के बाद किसी भी उम्मीदवारों को परीक्षा हॉल में एंट्री नहीं दी जाएगी।
Indian Air Force Recruitment 2023: परीक्षा पैटर्न
एयरफोर्स कॉमन एडमिशन टेस्ट 2023 में उम्मीदवारों से 100 प्रश्न पूछे जायेंगे जिसके लिए कुल 300 अंक निर्धारित किये गए हैं। प्रश्न पत्र हल करने के लिए उम्मीदवारों को दो घंटे का समय प्रदान किया जाएगा। परीक्षा में सामान्य जागरूकता, अंग्रेजी, संख्यात्मक में योग्यता, योग्यता एवं तर्कशक्ति, सैन्य योग्यता परीक्षण विषयों से प्रश्न पूछे जाएंगे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।