HVF recruitment 2025: जूनियर टेक्नीशियन के 1800 से ज्यादा पदों पर भर्ती, 19 जुलाई तक करें आवेदन
भारी वाहन निर्माणी (HVF) की ओर से जूनियर टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। अगर आप भी जूनियर टेक्नीशियन के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो आप आधिकारिक वेबसाइट oftr.formflix.org पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। इच्छुक उम्मीदवार आज से कर सकेंगे आवेदन।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली: भारी वाहन निर्माणी (HVF) की ओर से जूनियर टेक्नीशियन के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। अगर आप भी जूनियर टेक्नीशियन के पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, तो यह आपके लिए एक सुनहरा मौका है। आप जूनियर टेक्नीशियन के पद पर आवेदन करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट oftr.formflix.org पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। एचवीएफ की ओर से कुल 1850 पदों पर भर्ती की जाएगी। बता दें, जूनियर टेक्नीशियन के पद पर आवेदन करने की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। साथ ही आवेदन करने की अंतिम तिथि 19 जुलाई, 2025 निर्धारित की गई है।
आयु-सीमा
जूनियर टेक्नीशियन के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की आयु 35 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट प्रदान की जाएगी। एससी व एसटी उम्मीदवारों को आयु सीमा में पांच वर्ष की छूट, ओबीसी उम्मीदवारों को आयु सीमा में तीन वर्ष की छूट और दिव्यांग उम्मीदवारों को आयु-सीमा में दस वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।
वेतनमान
चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 21,000 रुपये का वेतनमान प्रदान किया जाएगा। वेतन के साथ-साथ उम्मीदवारों को अन्य सुविधाएं भी प्रदान की जाएगी।
ऐसे होगा चयन
जूनियर टेक्नीशियन पदों के मूल्यांकन के लिए भारी वाहन निर्माणी की ओर से ट्रेड टेस्ट का आयोजन किया जाएगा।
आवेदन शुल्क
जूनियर टेक्नीशियन के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 300 रुपये आवेदन शुल्क के रूप में जमा करना होगा। लेकिन एससी/एसटी/पीडब्ल्यूड उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क में छूट प्रदान की गई है।
यह भी पढ़ें: UPSC RECRUITMENT 2025: साइंटिफिक ऑफिसर और रीजनल डायरेक्टर समेत कई पदों पर निकली भर्ती, 18 जुलाई तक करें अप्लाई
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।