Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HSSC TGT Recruitment 2023: हरियाणा टीजीटी भर्ती के लिए आज ही करें अप्लाई, जानें योग्यता सहित अन्य अहम जानकारी

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Wed, 15 Mar 2023 07:33 AM (IST)

    HSSC TGT Recruitment 2023 बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा भिवानी (Board of School Education HaryanaBhiwani) द्वारा आयोजित आवेदित पद के लिए संबंधित विषय में हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा पास होनी चाहिए या स्कूल टीचर्स एलिजबिलिटी टेस्ट (STET) पास होने वाले कैंडिडेट्स भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    Hero Image
    HSSC TGT Recruitment 2023: हरियाणा टीजीटी के 7 हजार पदों के लिए आज ही करें अप्लाई

     एजुकेशन डेस्क। HSSC TGT Recruitment 2023: हरियाणा से ताल्लुक रखने वाले वे युवा, जो टीचिंग फील्ड में अपना करियर बनाना चाहते हैं उनके पास शानदार मौका है। राज्य में फिलहाल टीजीटी पदों पर भर्ती की प्रक्रिया चल रही है। यह आज समाप्त हो जाएगी। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग की ओर से टीजीटी पदों के लिए निकाली गई वैकेंसी के लिए ऑनलाइन आवेदन की आज 15 मार्च, 2023 को लास्ट डेट है। इस भर्ती के इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को पंद्रह मार्च के बाद दूसरा मौका नहीं दिया जाएगा। इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे समय रहते फटाफट अप्लाई कर दें। उम्मीदवार 20 मार्च, 2023 तक भर्ती के लिए शुल्क जमा कर सकते हैं। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अप्लाई करना होगा। इस वैकेंसी के माध्यम से कुल 7 हजार से अधिक पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ऐसे होगा चयन 

    इस भर्ती पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर होगा। एग्जाम में सभी प्रश्न अनिवार्य होंगे। प्रश्न पत्र द्विभाषी (अंग्रेजी और हिंदी) होगा। टीजीटी पदों पर भर्ती के लिए ऑफलाइन (ओएमआर आधार) लिखित परीक्षा आयोजित की जाएगी। वहीं इस भर्ती से संबंधित अधिक विवरण के लिए उम्मीदवार हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग, एचएसएससी की आधिकारिक साइट देख सकते हैं।

    ये हैं अहम तिथियां

    ऑनलाइन आवेदन की प्रारंभिक तिथि: 23 फरवरी, 2023

    ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि: 15 मार्च, 2023

    शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि: 20 मार्च, 2023

    एजुकेशन क्वालिफिकेशन

    बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन हरियाणा, भिवानी (Board of School Education Haryana, Bhiwani) द्वारा आयोजित आवेदित पद के लिए संबंधित विषय में हरियाणा शिक्षक पात्रता परीक्षा (एचटीईटी) पास होनी चाहिए या स्कूल टीचर्स एलिजबिलिटी टेस्ट (STET) पास होने वाले कैंडिडेट्स भी इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा 18 से 42 वर्ष के बीच होनी चाहिए।