Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HSSC Recruitment 2021: हरियाणा में इन 5334 पदों के लिए आवेदन का आखिरी दिन आज, नायब तहसीलदार और अन्य की भर्ती

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Mon, 06 Sep 2021 11:09 AM (IST)

    HSSC Recruitment 2021 हरियाणा में सरकारी नौकरी से सम्बन्धित बड़ी खबर। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा विज्ञापित 5334 पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया आज समाप्त हो जाएगी। यदि आपने अभी तक आवेदन नहीं किया है इन लिंक से जल्द आवेदन करें।

    Hero Image
    उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट, hssc.gov.in पर उपलब्ध कराये गये अलग-अलग अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

    नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। HSSC Recruitment 2021: हरियाणा में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले और एचएसएससी भर्ती 2021 के मौकों का इंतजार कर रहे उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (एचएसएससी) ने दो अलग-अलग भर्ती विज्ञापन 15/2019 और 01/2020 के माध्यम से क्रमश: 4197 रिक्तियों और 1137 रिक्तियों के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किये जा रहे हैं। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज, 6 सितंबर 2021 को समाप्त होने जा रही है। ऐसे में जिन इच्छुक उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है, वे आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट, hssc.gov.in पर उपलब्ध कराये गये अलग-अलग अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HSSC भर्ती विज्ञापन 15/2019 - 4197 रिक्तियां

    हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने स्टाफ नर्स (1584 पद), सब-इंस्पेक्टर जनरल (433 पद), वेटेरिनरी लाइवस्टॉक डेवेलपमेंट असिस्टेंट (546 पद) और अन्य के कुल 4197 रिक्तियों के लिए आवेदन आमंत्रित किये हैं। इन पदों के लिए उम्मीदवार आयोग की वेबसाइट पर विज्ञापन 15/2019 के पेज पर दिये गये लिंक या नीचे दिये गये डायरेक्ट लिंक से आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि आयोग द्वारा इस विज्ञापन के माध्यम से पहल 4323 रिक्तयां घोषित की गयी थीं, लेकिन बाद में आयोग ने कुछ पदों को हटाया और कुछ की संख्या बढ़ाई थी।

    इस लिंक से करें आवेदन

    इस लिंक से देखें भर्ती अधिसूचना

    HSSC भर्ती विज्ञापन 01/2020 - 1137 रिक्तियां

    इसी प्रकार, हरियाणा एसएससी ने वर्क सुपरवाइजर (117 पद), इलेक्ट्रिशियन (115 पद), टीजीटी पंजाबी (176 पद), फिटर इंस्ट्रक्टर (144 पद) और अन्य के कुल 1137 पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन 01/2020 को 12 फरवरी 2020 को जारी किया था। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 15 मई 2020 तक चली थी। हालांकि, बाद में आयोग ने कुछ पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 31 जुलाई 2021 को फिर से शुरू की थी और आखिरी तारीख 16 अगस्त 2021 निर्धारित थी, जिसे बढ़ाकर 6 सितंबर 2021 किया गया था।

    इस लिंक से करें आवेदन

    इस लिंक से देखें भर्ती अधिसूचना

    comedy show banner
    comedy show banner