Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HSSC CET 2023: 10वीं पास युवाओं के लिए हरियाणा में ग्रुप डी के पदों पर आवेदन का अंतिम मौका, जल्द करें अप्लाई

    By Amit YadavEdited By: Amit Yadav
    Updated: Sun, 25 Jun 2023 12:20 PM (IST)

    HSSC Group D Recruitment 2023 हरियाणा राज्य सरकार की ओर से ग्रुप डी के 13 हजार से अधिक पदों पर भर्ती निकाली गयी है जिसमें आवेदन की अंतिम तिथि 26 जून 2023 निर्धारित की गयी है। जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है और इस भर्ती में भाग लेना चाहते हैं वे ऑनलाइन माध्यम से कल तक hssc.gov.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

    Hero Image
    HSSC CET 2023: हरियाणा में ग्रुप डी के 13 हजार से अधिक पदों पर कल तक कर सकते हैं अप्लाई।

    HSSC CET 2023: हरियाणा राज्य के दसवीं पास युवाओं के लिए सरकारी नौकरी प्राप्त करने का मौका है। ऐसे अभ्यर्थियों के लिए हरियाणा राज्य सरकार में ग्रुप डी के 13536 रिक्त पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया समाप्त होने वाली है। ऑनलाइन एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 26 जून 2023 निर्धारित है, इसलिए जिन उम्मीदवारों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है उनके लिए अप्लाई करने का अंतिम मौका है। इच्छुक एवं पात्र उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर या नीचे उपलब्ध करवाए गए डायरेक्ट लिंक पर क्लिक करके आवेदन पत्र भर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HSSC Group D Recruitment 2023 आवेदन पत्र डायरेक्ट लिंक

    HSSC Group D Recruitment 2023: 10वीं पास उम्मीदवार कर सकते हैं अप्लाई

    इस भर्ती में भाग लेने के लिए उम्मीदवारों ने किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/संस्थान से मैट्रिक अर्थात दसवीं की परीक्षा उत्तीर्ण की हो। मैट्रिक में अभ्यर्थियों के पास हिंदी या संस्कृत विषय होना अनिवार्य है। इसके साथ ही अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से कम नहीं होनी चाहिए। अधिकतम आयु 42 वर्ष निर्धारित की गयी है। हरियाणा राज्य से आने वाले आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट प्रदान की जाएगी।

    आवेदन पत्र भरने के साथ उम्मीदवारों को निर्धारित एप्लीकेशन शुल्क भी जमा करना होगा। आवेदन शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि 30 जून 2023 तय की गयी है। सामान्य श्रेणी के अभ्यर्थियों को शुल्क 500 रुपये एवं हरियाणा राज्य के आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों एवं महिला अभ्यर्थियों को शुल्क 250 रुपये जमा करना होगा।

    HSSC Group D Recruitment 2023: सिलेक्शन प्रॉसेस

    हरियाणा ग्रुप डी भर्ती 2023 में चयनित होने के लिए उम्मीदवारों को कॉमन एजिबिलिटी टेस्ट एवं सामाजिक-आर्थिक मानदंड प्रक्रिया से होकर गुजरना होगा। कॉमन एजिबिलिटी टेस्ट के लिए 95 प्रतिशत वेटेज एवं सामाजिक-आर्थिक मानदंड के लिए 5 प्रतिशत वेटेज निर्धारित किया है। दोनों प्रक्रिया में प्राप्त अंको के आधार पर उम्मीदवारों की मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। जिन उम्मीदवारों का नाम मेरिट लिस्ट में दर्ज होगा उनको रिक्त पदों के लिए नियुक्त किया जायेगा।

    comedy show banner
    comedy show banner