HPSC Recruitment 2025: असिस्टेंट डायरेक्टर और सीनियर साइंटिफिक के पदों पर निकली भर्ती, आवेदन 21 जुलाई से शुरू
एचपीएससी ने असिस्टेंट डायरेक्टर और सीनियर साइंटिफिक के पदों पर भर्ती के लिए आधिकारिक नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 21 जुलाई 2025 से शुरू हो जाएंगी। उम्मीदवार पात्रता मानदंड और ऑनलाइन फीस की भुगतान करके इन पदों पर आवेदन कर सकेंगे। अधिक जानकारी के लिए यहां देखें।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली: हरियाणा लोक सेवा आयोग की ओर से असिस्टेंट डायरेक्टर और सीनियर साइंटिफिक (ग्रुप-ए और ग्रुप-बी) ऑफिसर के पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवारों से आवेदन स्वीकार किए जा रहे है। एचपीएससी ने कुल 47 पदों के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया है। अगर आप भी इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं, तो आप आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर 21 जुलाई, 2025 से ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते है। इसके अतिरिक्त योग्य एवं इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक 10 अगस्त, 2025 शाम 5 बजे तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।
जरूरी योग्यताएं
- असिस्टेंट डायरेक्टर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एमएससी, कंप्यूटर साइंस में एमएससी, केमिस्ट्री/बायो/फॉरेंसिक साइंस में एमएससी व पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों को पदानुसार आठ वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
- सीनियर साइंटिफिक के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास कंप्यूटर साइंस में एमएससी, जूलॉजी/बॉटनी/फिजिकल एंथ्रपोलॉजी/ह्यूमन बायोलॉजी आदि विषय में एसएससी किया होना चाहिए। इसके अलावा, उम्मीदवारों ने कंप्यूटर एप्लीकेशन में स्नातकोत्तर किया हुआ होना चाहिए।
वेतनमान
असिस्टेंट डायरेक्टर को प्रतिमाह 67,700 रुपये से लेकर 1,91,000 रुपये प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा, सीनियर साइंटिफिक को प्रतिमाह 53,100 रुपये से लेकर रुपये 1,67,800 प्रदान किए जाएंगे।
आयु-सीमा
उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु पदानुसार 20 व 21 वर्ष निर्धारित की गई है। साथ ही उम्मीदवारों की अधिकतम आयु पदानुसार 45 वर्ष निर्धारित की गई है। हालांकि उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी। अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति उम्मीदवारों को आयु-सीमा में पांच वर्ष की छूट प्रदान की जाएगी।
आवेदन शुल्क
आवेदन करने वाले सभी उम्मीदवारों को आवेदन शुल्क का भुगतान भी करना होगा। सामान्य वर्ग के उम्मीदवारो को 1000 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। जबकि सामान्य वर्ग की महिला व आरक्षित महिलाओं को आवेदन शुल्क के रूप में 250 रुपये का ऑनलाइन भुगतान करना होगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।