HPSC PGT Recruitment 2023: हरियाणा में पीजीटी भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, 28 जून से शुरू होंगे आवेदन
HPSC PGT Recruitment 2023 हरियाणा लोक सेवा आयोग की ओर से पोस्ट-ग्रेजुएट टीचर (PGT) के 4476 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दी गयी है। नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 जून से शुरू होकर 18 जुलाई 2023 तक जारी रहेगी। भर्ती में भाग लेने के लिए पात्र उम्मीदवार तय तिथियों में ऑनलाइन माध्यम से आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकेंगे।

HPSC PGT Recruitment 2023: हरियाणा पब्लिक सर्विस कमीशन (HPSC) की ओर से पोस्ट-ग्रेजुएट टीचर (PGT) भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर 4476 पदों पर भर्ती निकाली गयी है। इस भर्ती का इंतजार उम्मीदवार बेसब्री से कर रहे थे जो अब खत्म हो गया है। नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 जून 2023 से शुरू हो जाएगी। एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तिथि 18 जुलाई 2023 निर्धारित की गयी है। उम्मीदवार ऑनलाइन फॉर्म एचपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर भर सकेंगे। आवेदन प्रक्रिया में भाग लेने से पहले उम्मीदवार निर्धारित की गयी योग्यता एवं मापदंड अवश्य जांच लें।
HPSC PGT Bharti 2023: शैक्षिक योग्यता एवं आयु सीमा
जो उम्मीदवार इस भर्ती में भाग लेना चाहते हैं वे पहले निर्धारित योग्यता अवश्य जांच लें। इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी ने संबंधित विषयों के साथ पोस्ट-ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त करने के साथ बीएड किया हो। मैट्रिक, 12th, बीए या एमए में उम्मीदवार ने एक विषय के रूप में हिंदी या संस्कृत विषय अवश्य पढ़ा हो। इसके अलावा उम्मीदवार ने HTET लेवल III भी पास किया हो।
आयु सीमा
इस भर्ती में भाग लेने के लिए न्यूनतम आयु 18 वर्ष एवं अधिकतम आयु 42 वर्ष तय की गयी है। हरियाणा शिक्षा विभाग में पहले से कार्यरत टीचर्स को इसमें 3 वर्ष की छूट दी गयी है, यानी कि वे 45 वर्ष की आयु तक आवेदन कर सकते हैं। राज्य के तहत आने वाले अन्य आरक्षित श्रेणी के अभ्यर्थियों को सरकार के नियमनुसार छूट प्रदान की जाएगी।
HPSC PGT Vacancy 2023: कैसे होगा चयन
इस भर्ती में तय तिथियों में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को लिखित परीक्षा (प्रीलिम एवं मेंस) में भाग लेना होगा। प्रीलिम एग्जाम क्वालिफाइंग प्रकृति को होगा, जो उम्मीदवार प्रीलिम एग्जाम में सफलता प्राप्त करेंगे केवल वे ही मेंस एग्जाम में भाग ले सकेंगे। मेंस एग्जाम पास करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू एवं दस्तावेज सत्यापन प्रक्रिया के लिए आमंत्रित किया जाएगा। अंत में उम्मीदवारों का मेडिकल परीक्षण किया जाएगा। सभी प्रक्रिया में सफल उम्मीदवारों को पोस्ट-ग्रेजुएट टीचर के पद पर नियुक्त किया जाएगा।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।