HPSC HDO Recruitment 2023: हरियाणा बागवानी विभाग में 63 बागवानी विकास अधिकारी भर्ती के लिए आवेदन 16 मार्च तक
HPSC HDO Recruitment 2023 हरियाणा राज्य सरकार के बागवानी विभाग में बागवानी विकास अधिकारी के 63 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आमंत्रित किए जा रहे हैं। उम्मीदवार 16 मार्च 2023 तक ऑनलाइन मोड में अप्लाई कर सकते हैं।
एजुकेशन डेस्क। HPSC HDO Recruitment 2023: हरियाणा बागवानी विभाग में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। हरियाणा सरकार के बागवानी विभाग में बागवानी विकास अधिकारी (एचडीओ) के पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना हरियाणा लोक सेवा आयोग (एचपीएससी) ने जारी की है। आयोग द्वारा 18 फरवरी 2023 को जारी अधिसूचना (सं.12/2023) के अनुसार एचडीओ के 63 पदों पर भर्ती की जानी है। इन पदों में से 42 अनारक्षित हैं, जिनके लिए अन्य राज्यों के उम्मीदवार भी आवेदन कर सकते हैं, जबकि शेष पद हरियाणा के आरक्षित वर्गों के लिए उम्मीदवारों के लिए हैं।
HPSC HDO Recruitment 2023: हरियाणा बागवानी विकास अधिकारी भर्ती के लिए आवेदन 16 मार्च तक
हरियाणा पीएससी ने एचडीओ भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 24 फरवरी 2023 से ही शुरू कर दी है। आवेदन के लिए निर्धारित योग्यता रखने वाले इच्छुक उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, hpsc.gov.in पर उपलब्ध कराए गए लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से भर्ती अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं और सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। एचपीएससी ने आवेदन की आखिरी तारीख 16 मार्च 2023 (रात 11.55 बजे तक) निर्धारित की है। आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 1000 रुपये के शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से करना होगा। हालांकि, राज्य के आरक्षित वर्गों के लिए आवेदन शुल्क 250 रुपये ही है।
HPSC HDO Recruitment 2023: हरियाणा बागवानी विकास अधिकारी भर्ती के लिए योग्यता मानदंड
हरियाणा एचडीओ भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से बागवानी विषय के साथ कृषि में स्नातक या बागवानी में स्नातक डिग्री उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों को मैट्रिक तक हिंदी या संस्कृत एक विषय के रूप में पढ़ा होना चाहिए। उम्मीदवारों की आयु आवेदन की आखिरी तारीख यानि 16 मार्च 2023 को 18 वर्ष से कम 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। राज्य के आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को हरियाणा सरकार के नियमों के अनुसार अधिकतम आयु सीमा में छूट दी जाएगी। अधिक जानकारी व अन्य विवरणों के लिए एचपीएससी एचडीओ भर्ती 2023 अधिसूचना लिंक पर जाएं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।