HPSC ADO Recruitment 2025: एडीओ के पदों पर आवेदन आज से स्टार्ट, यहां देखें आवेदन करने का तरीका
हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) की ओर से एग्रीकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर (ADO) के पद पर आवेदन आज से शुरू हो गए हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से 700 से अधिक पदों पर नियुक्ति की जाएगी। आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 21 वर्ष व उम्मीदवारों के पास एग्रीकल्चर में बीएससी की डिग्री होनी चाहिए।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली: हरियाणा लोक सेवा आयोग (HPSC) की ओर से एग्रीकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर (ADO) के पद पर आवेदन आज से शुरू हो गए हैं। एचपीएससी की ओर से एग्रीकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर के कुल 785 योग्य उम्मीदवारों की नियुक्ति की जाएगी। जो उम्मीदवार HPSC ADO 2025 परीक्षा की तैयारी कर रहे है, उनके लिए यह एक बेहतरीन अवसर है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार एचपीएससी की आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर इन पदों के लिए आज से आवेदन कर सकते हैं। साथ ही इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 28 अगस्त, 2025 निर्धारित की गई है।
पद संबंधित विवरण
जारी अधिसूचना के तहत सामान्य वर्ग के कुल 448 पद, अनुसूचित जाति के लिए कुल 167 पद, ओबीसी उम्मीदवारों के लिए कुल 81 पद और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों के लिए कुल 89 पद आरक्षित किए गए हैं। पद से संबंधित अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विजिट कर सकते हैं।
पात्रता मानदंड
- आवेदन करने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से एग्रीकल्चर में बीएससी की डिग्री प्राप्त की हो।
- आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु 42 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।
- इसके अलावा, ADO के पद पर चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 35,400 रुपये से लेकर 1,12,400 प्रतिमाह का वेतनमान प्रदान किया जाएगा।
HPSC ADO Recruitment 2025: ऐसे करें खुद रजिस्ट्रेशन
एग्रीकल्चर डेवलपमेंट ऑफिसर के पद पर आवेदन करने के लिए आप यहां बताए गए स्टेप्स को फॉलो कर सकते हैं।
- आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hpsc.gov.in पर जाकर विजिट करें।
- अब वेबसाइट के होमपेज पर "Recruitment" सेक्शन पर क्लिक करें।
- इसके बाद एडीओ रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
- अब आवश्यक जानकारी, निर्धारित फीस का भुगतान करके सबमिट बटन पर क्लिक करें।
- अंत में इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।
यह भी पढ़ें: Indian Navy Recruitment 2025: इंडियन नेवी SSC ऑफिसर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी, आवेदन 9 अगस्त से होंगे स्टार्ट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।