Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HPRCA JBT Recruitment: जेबीटी के पदों पर निकली भर्ती, यहां hprca.hp.gov.in से करें तुरंत अप्लाई

    Updated: Fri, 15 Aug 2025 11:30 AM (IST)

    हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग की ओर से जेबीटी के कुल 600 पदों पर भर्ती निकली है। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर HPRCA JBT के लिए अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष व उम्मीदवारों के पास जेबीटी या डीएलएड की डिग्री होनी चाहिए।

    Hero Image
    HPRCA JBT Recruitment: यहां देखें पूरी जानकारी।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली: हिमाचल प्रदेश राज्य चयन आयोग की ओर से जूनियर बेसिक टीचर (JBT) के पदों पर भर्ती के लिए ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी किया गया है। जो उम्मीदवार हिमाचल प्रदेश में बतौर टिचर के रूप में छात्रों का मार्गदर्शन करना चाहते हैं, उनके लिए यह एक सुनहरा अवसर है। दरअसल HPRCA JBT 2025 के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू हो गई है, जो उम्मीदवार जेबीटी के पदों पर आवेदन करना चाहते है, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। जेबीटी के पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 17 सितंबर, 2025 निर्धारित की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    आयु-सीमा

    जेबीटी के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम आयु 18 वर्ष व अधिकतम आयु 47 वर्ष निर्धारित की गई है। इसके अलावा, विशेष वर्ग के उम्मीदवारों को आयु-सीमा में छूट भी प्रदान की जाएगी।

    कितना मिलेगा वेतन

    जेबीटी के पदों पर चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 17,820 रुपये प्रदान किए जाएंगे। 

    जरूरी शैक्षणिक योग्यता

    जेबीटी के पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से कक्षा बारहवीं न्यूनतम 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की हो। इसके अलावा, उम्मीदवारों के पास दो वर्षीय जेबीटी या डीएलएएड की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों के पास अन्य निर्धारित पात्रताएं भी होनी चाहिए। आवेदन करने के लिए यह भी जरूरी है कि उम्मीदवारों ने टीईटी परीक्षा उत्तीर्ण की हो।

    एप्लीकेशन फीस

    आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 100 रुपये एप्लीकेशन फीस के रूप में और 700 रुपये प्रोसेसिंग फीस के रूप में जमा करना होगा।

    ऐसे करें अप्लाई

    जेबीटी के पदों पर आवेदन करे के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित स्टेप्स को फॉलो करना होगा।

    • आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hprca.hp.gov.in पर जाकर विजिट करें।
    • अब वेबसाइट के होम पेज पर अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
    • लॉगिन करने के बाद व्यक्तिगत जानकारी, शैक्षणिक योग्यता आदि को दर्ज करें।
    • इसके बाद निर्धारित दस्तावेज की स्कैन कॉपी को अपलोड करें।
    • अब निर्धारित फीस का भुगतान करके ऑनलाइन फीस को जमा करें।
    • अंत में फॉर्म भरने के बाद इसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।

    यह भी पढ़ें: IBPS PO Admit Card 2025: आईबीपीएस पीओ प्रारंभिक परीक्षा का एडमिट कार्ड हुआ जारी, परीक्षा 17 अगस्त से शुरू