Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HPPSC Section Officer Recruitment 2022: सेक्शन ऑफिसर के पदों पर निकली भर्ती, ये है लास्ट डेट

    By Nandini DubeyEdited By:
    Updated: Tue, 13 Sep 2022 02:24 PM (IST)

    HPPSC Section Officer Recruitment 2022 हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) की ओर से सेक्शन ऑफिसर के पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इसके मुताबिक पहले कैंडिडेट्स को प्रीलिम्स और फिर मेंस परीक्षा में शामिल होना होगा।

    Hero Image
    : हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने इस पद पर निकाली है भर्ती

    नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। HPPSC Section Officer Recruitment 2022: हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग (HPPSC) ने सेक्शन ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है। आयोग ने यह वैकेंसी हिमाचल प्रदेश फाइनेंस एंड अकाउंट्स सर्विस (Himachal Pradesh Finance & Accounts Services) के तहत निकाली गई है। अब ऐसे में, जो भी उम्मीदवार इन पदों के लिए अप्लाई करना चाहते हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट hppsc.hp.gov.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार ध्यान दें कि इन पदों पर आवेदन करने की आखिरी तारीख 04 अक्टूबर है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार अंतिम तारीख बीतने के पहले या उसके बाद अप्लाई कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिसूचना के अनुसार, विज्ञापन संख्या 57/09-2022 के तहत सेक्शन ऑफिसर के 50 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। वहीं इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु18 साल से 45 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को केंद्र सरकार के नियमानुसार छूट दी जाएगी। वहीं इन पदों पर आवेदन करने से पहले उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर आधिकारिक सूचना की जांच कर सकते हैं। इसके बाद आवेदन कर सकते हैं। 

    ये देनी होगी फीस

    सेक्शन ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने वाले सामान्य / ईडब्ल्यूएस श्रेणी के आवेदकों को 400 रुपये का शुल्क देना होगा, जबकि एससी / एसटी / ओबीसी / बीपीएल / ईडब्ल्यूएस (बीपीएल) श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए 100 रुपये देने होंगे। इसके अलावा, हिमाचल प्रदेश की महिला उम्मीदवारों / भूतपूर्व सैनिकों को शुल्क के भुगतान से छूट दी गई है।

    Steps to apply for HPPSC SO recruitment 2022: सेक्शन ऑफिसर के पदों पर आवेदन ऐसे करें आवेदन

    सेक्शन ऑफिसर के पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट hpsssb.hp.gov.in पर जाना होगा। इसके बाद, होमपेज पर, “ऑनलाइन आवेदन करें” पर क्लिक करें

    पंजीकरण करें और आवेदन प्रक्रिया के साथ आगे बढ़ें। इसके बाद, विवरण भरें, शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म जमा करें। अब भविष्य के संदर्भ के लिए एक प्रिंटआउट लें