Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HAL Recruitment 2023: हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड में विभिन्न पदों पर हो रही भर्ती, 40 हजार से 2 लाख तक मिलेगी सैलरी

    By Amit YadavEdited By: Amit Yadav
    Updated: Tue, 07 Nov 2023 08:02 PM (IST)

    HAL Recruitment 2023 हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) की ओर से विभिन्न ग्रेड के अंतर्गत 84 पदों पर भर्ती निकाली गयी है। इस भर्ती के आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2023 निर्धारित है। अभ्यर्थी आवेदन पत्र ऑफिशियल वेबसाइट से डाउनलोड करके तय तिथि में निर्धारित पते पर भेज दें तय तिथि के बाद आवेदन स्वीकार नहीं किया जाऐगा।

    Hero Image
    HAL Recruitment 2023 के लिए ऑफलाइन माध्यम से 30 नवंबर तक कर सकते हैं अप्लाई।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। HAL Recruitment 2023: सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे उम्मीदवारों के लिए एक बड़ा मौका है। हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड (HAL) की ओर से डिप्टी मैनेजर, इंजीनियर, फाइनेंस ऑफिसर, चीफ मैनेजर, फायर ऑफिसर सहित विभिन्न पदों पर भर्ती चल रही है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवार ऑफलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन पत्र भरने की अंतिम तिथि 30 नवंबर 2023 निर्धारित की गयी है। अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने से पहले निर्धारित की गयी योग्यता अवश्य चेक कर लें उसके बाद ही फॉर्म भरें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    HAL Vacancy 2023: ऑफलाइन कर सकते हैं आवेदन

    इस भर्ती में अभ्यर्थी आवेदन पत्र ऑफलाइन माध्यम से भर सकते हैं। आवेदन पत्र ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट hal-india.co.in पर जाकर डाउनलोड किया जा सकता है। आवेदन पत्र भरने के बाद उसे पूर्ण रूप से भर लें और सभी आवश्यक दस्तावेजों को उसके साथ अटैच करने के बाद चीफ मैनेजर (एचआर), रिक्रूटमेंट सेक्शन, हिंदुस्तान एयरोनॉटिक्स लिमिटेड, कॉर्पोरेट ऑफिस, 15/1 कब्बन रोड, बैंगलोर - 560 001 पर भेज दें। अभ्यर्थी सुनिश्चित करें कि फॉर्म 30 नवंबर तक अवश्य पहुंच जाये, तय तिथि के बाद पते पर पहुंचे आवेदन स्वीकार नहीं किये जाएंगे।

    कितना मिलेगा वेतन

    इस भर्ती में पदानुसार अलग-अलग वेतन तय किया गया है।

    • ग्रेड 2 पदों के लिए: 40,000 से लेकर 1,40,000 रुपये प्रतिमाह
    • ग्रेड 2 पदों के लिए: 50,000 से लेकर 1,60,000 रुपये प्रतिमाह
    • ग्रेड 4 पदों के लिए: 60,000 से लेकर 1,80,000 रुपये प्रतिमाह
    • ग्रेड 5 पदों के लिए: 70,000 से लेकर 2,00,000 रुपये प्रतिमाह
    • ग्रेड 6 पदों के लिए: 80,000 से लेकर 2,20,000 रुपये प्रतिमाह
    • ग्रेड 7 पदों के लिए: 90,000 से लेकर 2,40,000 रुपये प्रतिमाह

    भर्ती से जुड़ी विस्तृत जानकारी के लिए उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करके नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें।

    यह भी पढ़ें- SBI Recruitment 2023: एसबीआई में मैनेजर एवं डिप्टी मैनेजर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन शुरू, ये रही डिटेल