Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GTB Hospital Vacancy 2024: गुरु तेग बहादुर अस्पताल में जूनियर रेजिडेंट पदों पर निकली भर्ती, इंटरव्यू के माध्यम से होगा चयन

    Updated: Mon, 05 Aug 2024 06:55 PM (IST)

    गुरु तेग बहादुर अस्पताल में जूनियर रेजिडेंट 43 रिक्त पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। एमबीबीएस डिग्रीधारक अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए गूगल लिंक की सहायता से निर्धारित अंतिम तिथि 8 अगस्त 2024 तक आवेदन रपक्रिया पूर्ण कर सकते हैं। इस भर्ती के लिए इंटरव्यू 9 अगस्त 2024 को आयोजित किये जाएंगे।

    Hero Image
    GTB Hospital Vacancy 2024 के लिए 8 अगस्त तक कर सकते हैं अप्लाई।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। मेडिकल क्षेत्र में सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है। गुरु तेग बहादुर अस्पताल में जूनियर रेजिडेंट के रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है। अधिसूचना जारी होने के साथ ही इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है जो निर्धारित अंतिम तिथि 8 अगस्त 2024 तक जारी रहेगी। अभ्यर्थी इस भर्ती में शामिल होने के लिए तय तिथि तक गूगल लिंक के माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन से पहले उम्मीदवार पात्रता की जांच अवश्य कर लें उसके बाद ही फॉर्म भरें।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पात्रता एवं मापदंड

    इस भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी ने एनएमसी से मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से एमबीबीएस डिग्री प्राप्त की हो। इसके साथ ही अभ्यर्थी ने 9 अगस्त 2022 से पहले अपनी इंटर्नशिप पूरी कर ली हो। अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 9 अगस्त 2024 को ध्यान में रखकर 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ओबीसी वर्ग के लिए अधिकतम आयु 33 वर्ष, एससी/ एसटी के लिए 35 वर्ष एवं पीएच के लिए 40 वर्ष तय की गई है।

    कैसे करें आवेदन

    आवेदन पत्र भरने के लिए आपको सबसे पहले GTB हॉस्पिटल की ऑफिशियल वेबसाइट gtbh.delhi.gov.in पर जाकर रिक्रूटमेंट सेक्शन में भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन पर क्लिक करना है। अब इसमें दिए गूगल लिंक पर क्लिक करना है। इसके बाद अब मांगी गई सभी डिटेल भरकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।

    अधिसूचना डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें।

    इंटरव्यू के माध्यम से होगा चयन

    इस भर्ती में आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 9 अगस्त 2024 को इंटरव्यू के लिए उपस्थित होना होगा। साक्षात्कार के माध्यम से चयनित हुए उम्मीदवारों को पे लेवल 10 के अनुसार 56100+ NPA+ अन्य भत्ते प्रदान किये जाएंगे। इस भर्ती के माध्यम से कुल 43 रिक्त पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

    यह भी पढ़ें- AIIMS Recruitment 2024: एम्स बिलासपुर में सीनियर रेजिडेंट पदों पर कल तक आवेदन का मौका, 8 अगस्त को होंगे इंटरव्यू

    comedy show banner
    comedy show banner