Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रेजुएट युवाओं के पास केनरा बैंक में क्रेडिट ऑफिसर पदों पर सरकारी नौकरी पाने का मौका, 20 फरवरी है फॉर्म भरने की लास्ट डेट

    Updated: Thu, 30 Jan 2025 01:23 PM (IST)

    केनरा बैंक में क्रेडिट ऑफिसर के 1000 रिक्त पदों को भरने के लिए भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती में शामिल होने के लिए स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। एप्लीकेशन फॉर्म केवल ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर या इस पेज पर दिए लिंक से सीधे भरा जा सकता है। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 20 फरवरी 2025 तय की गई है।

    Hero Image
    Canara Bank Recruitment 2025 के लिए यहां से करें अप्लाई।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। बैंक में सरकारी नौकरी पाने का सपना देख रहे युवाओं के लिए महत्वपूर्ण खबर है। केनरा बैंक की ओर से क्रेडिट ऑफिसर पदों पर भर्ती निकाली गई है जिसके लिए आवेदन प्रक्रिया 30 जनवरी 2025 से शुरू कर दी गई है। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए योग्यता रखते हैं वे इसमें शामिल होने के लिए ऑनलाइन माध्यम से बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट centralbankofindia.co.in पर जाकर या इस पेज पर दिए डायरेक्ट लिंक से फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन करने एवं फीस जमा करने की लास्ट डेट 20 फरवरी 2025 तय की गई है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रेजुएट अभ्यर्थियों के पास आवेदन का मौका

    Credit Officers in Junior Management Grade Scale I पदों पर आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों का किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी/ संस्थान से न्यूनतम 60 फीसदी अंकों के साथ किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन उत्तीर्ण होना जरूरी है। SC/ ST/ OBC/ PWBD को न्यूनतम अंकों के 5 फीसदी अंकों की छूट दी गई है अर्थात इस श्रेणी के अभ्यर्थियों का स्नातक 55 प्रतिशत अंकों के साथ पास होना आवश्यक है।

    आयु सीमा

    इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 20 वर्ष से कम और अधिकतम आयु 30 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। आरक्षित वर्ग से आने वाले उम्मीदवारों को ऊपरी उम्र में नियमनुसार छूट दी जाएगी।

    कैसे करें आवेदन

    • इस भर्ती में आवेदन के लिए सबसे पहले पोर्टल ibpsonline.ibps.in/cbicojan25/ पर विजिट करें।
    • होम पेज पर Click here for New Registration पर क्लिक करें और मांगी गई डिटेल भरकर रजिस्ट्रेशन कर लें।
    • इसके बाद अन्य डिटेल भरें और हस्ताक्षर एवं फोटोग्राफ अपलोड करें।
    • अब निर्धारित शुल्क जमा करें और फॉर्म को सबमिट कर दें।
    • अंत में फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रख लें, प्रिंटआउट लेने की लास्ट डेट 7 मार्च 2025 निर्धारित है।

    Canara Bank Credit Officers Recruitment 2025 Application Form

    आवेदन शुल्क

    आवेदन पत्र भरने के साथ अभ्यर्थी पदानुसार निर्धारित शुल्क अवश्य जमा करें, बिना शुल्क जमा किये गए फॉर्म को स्वीकार नहीं किया जायेगा। आवेदन शुल्क अन्य सभी वर्गों के लिए 750 रुपये तय किया गया है वहीं एससी/ एसटी/ पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के लिए एप्लीकेशन फीस 150 रुपये तय की गई है। आवेदन शल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा किया जा सकता है।

    यह भी पढ़ें- SCL Assistant Recruitment 2025: सेमी कंडक्टर लेबोरेटरी असिस्टेंट भर्ती के लिए आवेदन स्टार्ट, ग्रेजुएट अभ्यर्थी कर सकते हैं अप्लाई