Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    Govt Jobs Closing Today: इन 1800 से अधिक सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन की आखिर तारीख आज, ऐसे करें अप्लाई

    By Rishi SonwalEdited By:
    Updated: Mon, 21 Feb 2022 09:38 AM (IST)

    Govt Jobs Closing Today 21 February यूपीपीएससी यूकेएसएसएससी जेएसएससी और एनएचपीसी ने एसई जेई और अन्य पदों की 1800 से अधिक रिक्तियों के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज 21 फरवरी 2022 को समाप्त होने जा रही है। ऐसे में उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन जल्द कर दें।

    Hero Image
    सरकारी नौकरी फरवरी 2022 के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट।

    नई दिल्ली, एजुकेशन डेस्क। Govt Jobs Closing Today, 21 February: फरवरी 2022 में सरकारी नौकरी के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। केंद्र व राज्यों में 1800 से अधिक सरकारी नौकरियों के लिए आवेदन की आज, 21 फरवरी 2022 को आखिरी तारीख है। जिन पदों के लिए आवेदन आज समाप्त होने हैं, उनमें स्टाफ नर्स (मेल), सब इंस्पेक्टर, गुलमनायक, फायर 2 ऑफिसर, असिस्टेंट ब्रांच ऑफिसर, जूनियर सेक्रेटेरिएट असिस्टेंट, ब्लॉक सप्लाई ऑफिसर, प्लानिंग असिस्टेंट और जूनियर इंजीनियर शामिल हैं। इन पदों के लिए भर्ती विज्ञापन यूपीपीएससी, यूकेएसएसएससी, जेएसएससी और एनएचपीसी द्वारा जारी किए गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एनएचपीसी जेई भर्ती 2022, 133 पद

    भारत सरकार की सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों में से एक और मिनी रत्न कंपनी, एनएचपीसी लिमिटेड, फरीदाबाद में जूनियर इंजीनियर के 133 पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 31 जनवरी 2022 को शुरू की गयी थी। सम्बन्धित ट्रेड में डिप्लोमा प्राप्त उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन के दौरान 295 रुपये का शुल्क भरना होगा। इस लिंक से देखें एनएचपीसी जेई भर्ती 2022 अधिसूचना और इस लिंक से करें एनएचपीसी जेई भर्ती के लिए आवेदन।

    यूकेएसएसएससी भर्ती 2022, 221 पद

    उत्तराखण्ड सरकार के पुलिस विभाग में एसआइ, गुल्मनायक और पीएसी/आइआरबी में अग्निशमन द्वीतीय अधिकारी के कुल 221 पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया 8 जनवरी 2022 को उत्तराखण्ड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (यूकेएसएसएससी) द्वारा शुरू की गयी थी। उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट, पर आवेदन कर सकते हैं। इस लिंक से देखें यूकेएसएसएससी भर्ती 2022 अधिसूचना और इस लिंक से करें आवेदन।

    जेएसएससी भर्ती 2022, 956 पद

    झारखण्ड राज्य सरकार के विभिन्न विभागों में 956 पदों पर भर्ती के लिए राज्य कर्मचारी चयन आयोग द्वारा झारखण्ड सामान्य स्नातक योग्यताधारी संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा (JGGLCCE) 2021 (विज्ञापन सं. 05/2021) का आयोजन किया जाना है। इस परीक्षा के लिए उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट पर आवेदन कर सकते हैं। जेएसएससी 956 पद भर्ती 2022 अधिसूचना इस लिंक से देखें और इस लिंक से करें आवेदन।

    उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (यूपीपीएससी) 558 स्टाफ नर्स भर्ती 2022

    उत्तर प्रदेश राज्य सरकार के चिकित्सा शिक्षा एवं प्रशिक्षण विभाग और चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग में स्टाफ नर्स (मेल) के 558 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा फिर से 21 जनवरी को शुरू की गयी थी। इन पदों के लिए अप्लीकेशन सबमिट करने की आखिरी तारीख आज है। हालांकि, उम्मीदवारों को 17 फरवरी 2022 तक निर्धारित शुल्क का भुगतान किया होना चाहिए। इस लिंक से करें यूपीपीएससी स्टाफ नर्स के लिए अप्लीकेशन सबमिट।