GIC Recruitment 2024: फौरन कर दें जीआईसी ऑफिसर भर्ती के लिए आवेदन, वरना निकल जाएगा हाथ से जॉब का बेहतर मौका
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को बतौर आवेदन शुल्क 1000 रुपये (प्लस जीएसटी 18%) है। वहीं एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों पीएच उम्मीदवारों महिला उम्मीदवारों और जीआईसी और जीआईपीएसए सदस्य कंपनियों के कर्मचारियों को शुल्क से छूट दी गई है। वहीं इस वैकेंसी से संबंधित अधिक विवरण के लिए उम्मीदवारों को जीआईसी की आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट करना चाहिए।

जॉब डेस्क, नई दिल्ली। जनरल इंश्योरेंस कॉरपोरेशन ऑफ इंडिया, जीआईसी (GIC) जॉब का शानदार मौका दे रहा है। जीआईसी ने स्केल I ऑफिसर पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। हालांकि, आज यानी कि 12 जनवरी, 2024 को इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करने की लास्ट डेट है। इसलिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे बिना देरी किए फौरन इस भर्ती के लिए आवेदन कर दें, वरना उनके हाथ से जॉब का एक बेहतर मौका निकल जाएगा।
आधिकारिक नोटिफिकेशन पढ़ने के लिए इस डायरेक्ट लिंक पर करें क्लिक
GIC Recruitment 2024: www.gicre.in पर करें आवेदन
अप्लाई करने के लिए कैंडिडेट्स को आधिकारिक वेबसाइट https://www.gicre.in/en/people-resources/career-en पर जाकर लॉगइन करना होगा। बता दें कि इस भर्ती अभियान के माध्यम से कुल 85 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। बता दें कि इस वैकेंसी के लिए पंजीकरण प्रक्रिया 23 दिसंबर से शुरू हुई थी, जो कि आज यानी कि 12 जनवरी 2024 को समाप्त होगी।
GIC Recruitment 2024: वैकेंसी डिटेल्स
हिंदी - 1 पद, सामान्य - 16 पद, सांख्यिकी - 6 पद, अर्थशास्त्र - 2 पद, लीगल - 7 पद, एचआर - 6 पद इंजीनियरिंग - 11 पद, आईटी - 9 पद, Actuary- 4 पद, बीमा - 17 पद, मेडिकल (एमबीबीएस) - 2 पद, हाइड्रोलॉजिस्ट - 1 पद, Geophysicist - 1 पद, कृषि विज्ञान - 1 पद, नेचुअरल साइंस- 1 पद
GIC Recruitment 2024: ये देनी होगी फीस
इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को बतौर आवेदन शुल्क 1000 रुपये (प्लस जीएसटी @18%) है। वहीं, एससी/एसटी वर्ग के उम्मीदवारों, पीएच उम्मीदवारों, महिला उम्मीदवारों और जीआईसी और जीआईपीएसए सदस्य कंपनियों के कर्मचारियों को शुल्क से छूट दी गई है। वहीं, इस वैकेंसी से संबंधित अधिक विवरण के लिए उम्मीदवार जीआईसी की आधिकारिक वेबसाइट देख सकते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।