Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GIC Recruitment 2024: आज ही करें जनरल इंश्योरेंस में 85 स्केल 1 ऑफिसर (असिस्टेंट मैनेजर) भर्ती के लिए आवेदन

    Updated: Fri, 12 Jan 2024 08:54 AM (IST)

    जनरल इंश्योरेंस में स्केल 1 ऑफिसर (असिस्टेंट मैनेजर) की भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट gicre.in पर करियर सेक्शन में एक्टिव लिंक से भर्ती (GIC Assistant Manager Recruitment 2024) अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही दिए गए लिंक से सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन के दौरान 1000 रुपये के शुल्क का भुगतान भी आज ही करना होगा।

    Hero Image
    GIC Recruitment 2024: आवेदन 23 दिसंबर 2023 से आमंत्रित किए जा रहे हैं।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। इंश्योरेंस सेक्टर (बीमा क्षेत्र) में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। सार्वजनिक क्षेत्र की बीमा कंपनी जनरल इंश्योरेंस कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया (GICI) द्वारा स्केल 1 ऑफिसर के अंतर्गत विभिन्न विभागों में असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर भर्ती (GIC Recruitment 2024) के लिए आवेदन 23 दिसंबर 2023 से आमंत्रित किए जा रहे हैं। यह आवेदन प्रक्रिया आज यानी शुक्रवार, 12 जनवरी 2024 को समाप्त होने जा रही है। आवेदन के दौरान 1000 रुपये के शुल्क का भुगतान भी आज ही करना होगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    GIC Recruitment 2024: कहां और कैसे करें आवेदन?

    जनरल इंश्योरेंस में स्केल 1 ऑफिसर (असिस्टेंट मैनेजर) की भर्ती के लिए आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट, gicre.in पर करियर सेक्शन में एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से भर्ती (GIC Assistant Manager Recruitment 2024) अधिसूचना डाउनलोड कर सकते हैं। साथ ही, दिए गए लिंक से सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया के अंतर्गत उम्मीदवार पहले पोर्टल पर पंजीकरण करें और फिर पंजीकृत विवरणों से लॉग-इन करके अपना अप्लीकेशन सबमिट कर सकेंगे।

    GIC Recruitment 2024: कौन कर सकता है आवेदन?

    जीआइसी असिस्टेंट मैनेजर भर्ती (GIC Scale 1 Officer Recruitment 2024) के लिए वे ही ही उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं जिन्होंने किसी मान्यता प्राप्त उच्च शिक्षा संस्थान से रिक्तियों से सम्बन्धित विषय में बैचलर्स या मास्टर्स डिग्री उत्तीर्ण की हो। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 1 अक्टूबर 2023 को 18 वर्ष से कम तथा 30 वर्ष से अधिक न हो। हालांकि, आरक्षित वर्गों (SC, ST, OBC, EWS, दिव्यांग, आदि) के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में भारत सरकार के निर्धारित आरक्षण नियमों के अनुसार छूट दी जाएगी, अधिक जानकारी व अन्य विवरणों के लिए भर्ती अधिसूचना देखें।

    यह भी पढ़ें - CSIR Recruitment 2024: सीएसआईआर SO/ ASO भर्ती के लिए आज ही कर लें आवेदन, आज बंद हो जाएगी एप्लीकेशन विंडो