GIC Recruitment 2021: भारतीय साधारण बीमा निगम में सरकारी नौकरियां, 44 स्केल 1 ऑफिसर (असिस्टेंट मैनेजर) भर्ती के लिए विज्ञापन जारी
GIC Recruitment 2021 निगम द्वारा 9 मार्च को जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार योग्य उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। इच्छुक उम्मीदवार जीआईसी इंडिया के पोर्टल gicofindia.in पर उपलब्ध कराये जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर पाएंगे।

नई दिल्ली, ऑनलाइन डेस्क। GIC Recruitment 2021: भारतीय साधारण बीमा निगम (General Insurance Corporation of India) में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले उम्मीदवारों के लिए खुशखबरी। जीआईसी इंडिया ने स्केल 1 ऑफिसर (असिस्टेंट मैनेजर) के 44 रिक्तियों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी किया है। निगम द्वारा आज, 9 मार्च 2021 को जारी भर्ती विज्ञापन के अनुसार योग्य उम्मीदवारों के आवेदन आमंत्रित किये जाते हैं। आवेदन की प्रक्रिया पूरी तरह से ऑनलाइन रखी गयी है। इच्छुक उम्मीदवार जीआईसी इंडिया के पोर्टल, gicofindia.in पर उपलब्ध कराये जाने वाले ऑनलाइन अप्लीकेशन फॉर्म के माध्यम से आवेदन कर पाएंगे।
11 से 29 मार्च तक होंगे आवेदन
जीआईसी इंडिया स्केल 1 ऑफिसर भर्ती 2021 विज्ञापन के अनुसार आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट पर 11 मार्च से आवेदन कर पाएंगे। वहीं, जीआईसी इंडिया द्वारा ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 29 मार्च 2021 निर्धारित की गयी है।
कौन कर सकता है आवेदन?
जीआईसी इंडिया असिस्टेंट मैनेजर भर्ती 2021 विज्ञापन के अनुसार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या अन्य उच्च शिक्षा संस्थान से न्यूनतम 60 फीसदी अकों से उत्तीर्ण उम्मीदवार आवेदन के पात्र हैं। हालांकि, एससी और एसटी वर्गों के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम अंकों की सीमा 55 फीसदी रखी गयी है। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 1 फरवरी 2021 को 21 वर्ष से कम और 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। हालांकि, आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों के लिए अधिकतम आयु सीमा में सरकार के नियमानुसार छूट का भी प्रावधान किया गया है।
यहां देखें जीआईसी इंडिया असिस्टेंट मैनेजर भर्ती 2021 विज्ञापन
ऐसे होगा चयन
जीआईसी इंडिया में स्केल 1 ऑफिसर (असिस्टेंट मैनेजर) के पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। चयन प्रक्रिया के सभी चरणों लिखित परीक्षा, ग्रुप डिस्कशन और इंटरव्यू के लिए कुल 200 अंक निर्धारित किये गये हैं।
वेतनमान
जीआईसी इंडिया द्वारा स्केल 1 ऑफिसर (असिस्टेंट मैनेजर) पद के लिए 32,795 रुपये बेसिक पे प्रतिमाह निर्धारित किया गया है। साथ ही, कई भत्ते और अन्य लाभ दिये जाएंगे। इस पद के लिए कुल ग्रॉस सैलरी 65,000 प्रतिमाह निर्धारित की गयी है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।