GAIL Recruitment 2023: गेल गैस लिमिटेड में 120 सीनियर और जूनियर एसोसिएट की भर्ती के लिए आज ही करें आवेदन
GAIL Recruitment 2023 गेल इंडिया लिमिटेड की सब्सिडियरी कंपनी गेल गैस लिमिटेड सीनियर और जूनियर एसोसिएट के कुल 120 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं जिसकी आज यानी सोमवार 17 अप्रैल 2023 को आखिरी तारीख है।

GAIL Recruitment 2023: गेल में सरकारी नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए महत्वपूर्ण अलर्ट। महारत्न कंपनी गेल इंडिया लिमिटेड की सब्सिडियरी कंपनी गेल गैस लिमिटेड द्वारा विभिन्न विभिन्न विभागों में सीनियर और जूनियर एसोसिएट के कुल 120 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए जा रहे हैं। आवेदन की यह प्रक्रिया आज यानी सोमवार, 17 अप्रैल 2023 को समाप्त होने जा रही है। आवेदन के इच्छुक उम्मीदवार गेल गैस लिमिटेड की आधिकारिक वेबसाइट, gailgas.com पर कैरियर सेक्शन में एक्टिव लिंक या नीचे दिए डायरेक्ट लिंक से सम्बन्धित अप्लीकेशन पेज पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। आवेदन के दौरान 100 रुपये शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यमों से आज ही रात 11.55 बजे तक कर लेना होगा।
GAIL Recruitment 2023: संविदा के आधार पर होनी है सीनियर और जूनियर एसोसिएट भर्ती
बता दें कि गेल गैस लिमिटेड द्वारा टेक्निकल, फायर एण्ड सेफ्टी, मार्केटिंग, फाइनेंस एण्ड एकाउंट्स, कंपनी सेक्रेट्री और ह्यूमन रिसोर्स विभागों में कुल 104 सीनियर एसोसिएट और टेक्निकल विभाग में 16 जूनियर एसोसिएट की भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 17 मार्च को शुरू की गई थी। आवेदन की अंतिम तिथि आरंभ में 10 अप्रैल थी, जिसे कंपनी ने बढ़ाकर 17 अप्रैल कर दिया था। साथ ही, उम्मीदवारों को ध्यान देना चाहिए कि गेल गैस लिमिटेड द्वारा जूनियर और सीनियर एसोसिएट के पदों पर भर्ती संविदा के आधार पर की जानी है। संविदा की अवधि आरंभ में 3 वर्ष होगी, जिसे अगले दो वर्षों के लिए उम्मीदवारों के प्रदर्शन के आधार पर आगे बढ़ाया जा सकता है।
यह भी पढ़ें - SSC CGL Exam 2023: 7500 सरकारी नौकरियां इंटेलीजेंस ब्यूरो, CAG, CBI, ED, नारकोटिक्स, कई मंत्रालयों व अन्य में
GAIL Recruitment 2023: सीनियर और जूनियर एसोसिएट भर्ती के लिए योग्यता
गेल गैस लिमिटेड द्वारा जारी भर्ती अधिसूचना के अनुसार सीनियर एसोसिएट पदों के लिए उम्मीदवारों को रिक्तियों से सम्बन्धित विषय/क्षेत्र में स्नातक/पीजी प्रोफेशनल कोर्स किया होना चाहिए। जूनियर एसोसिएट पदों के लिए उम्मीदवारों को सम्बन्धित ट्रेड में इंजीनियरिंग डिप्लोमा उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही, उम्मीदवारों की आयु 10 अप्रैल 2023 को 32 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अधिकतम आयु सीमा में छूट केंद्र सरकार के नियमों के अनुसार आरक्षित वर्गों के उम्मीदवारों को दी जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।