Exim Bank Recruitment 2025: एग्जिम बैंक मैनेजमेंट ट्रेनी पदों पर जल्द कर लें अप्लाई, कल बंद हो जाएगी एप्लीकेशन विंडो
एग्जिम बैंक मैनेजमेंट ट्रेनी डिप्टी मैनेजर ग्रेड/ स्केल जूनियर मैनेजमेंट I और चीफ मैनेजर ग्रेड/ स्केल मिडिल मैनेजमेंट III के पदों पर आवेदन की लास्ट डेट 25 अप्रैल 2025 निर्धारित है। जो भी अभ्यर्थी बैंक में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं वे जल्द से जल्द इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें। फॉर्म केवल ऑनलाइन भरा जा सकता है अन्य किसी भी प्रकार से फॉर्म स्वीकार नहीं होंगे।

एजुकेशन डेस्क, नई दिल्ली। इंडिया एग्जिम बैंक की ओर से मैनेजमेंट ट्रेनी (MT) सहित अन्य पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन की लास्ट डेट कल यानी 25 अप्रैल 2025 निर्धारित है। ऐसे में जो अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्रता पूरी करते हैं और बैंक में सरकारी नौकरी पाना चाहते हैं वे तुरंत ही बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट eximbankindia.in पर जाकर आवेदन पत्र भर लें। तय तिथि के बाद किसी भी प्रकार से फॉर्म स्वीकार नहीं किये जाएंगे।
स्वयं से भर सकते हैं फॉर्म
इस भर्ती में शामिल होने के लिए अभ्यर्थी स्वयं ही मोबाइल या डेस्कटॉप/ लैपटॉप के माध्यम से फॉर्म भर सकते हैं। इससे आप कैफे के अतिरिक्त चार्ज से भी बच सकते हैं। फॉर्म भरने की स्टेप्स निम्नलिखित हैं-
- एप्लीकेशन फॉर्म भरने के लिए सबसे पहले पोर्टल ibpsonline.ibps.in/iebjan25/ पर विजिट करें।
- होम पेज पर Click here for New Registration पर क्लिक करके मांगी गई डिटेल भरकर पंजीकरण कर लें।
- रजिस्ट्रेशन होने के बाद अन्य जानकारी दर्ज करें।
- इसके बाद हस्ताक्षर एवं फोटोग्राफ अपलोड करें।
- अब अभ्यर्थियों को वर्ग के अनुसार निर्धारित शुल्क जमा करना है।
- अंत में पूर्ण रूप से सबमिट फॉर्म का प्रिंटआउट निकालकर अपने पास सुरक्षित रख लें।
फॉर्म भरने के साथ ही अभ्यर्थी निर्धारित शुल्क अवश्य जमा करें, बिना शुल्क के फॉर्म स्वीकार नहीं किये जाएंगे। जनरल, ओबीसी वर्ग के लिए एप्लीकेशन फीस 600 रुपये तय की गई है वहीं एससी/ एसटी/ ईडब्ल्यूएस/ पीडब्ल्यूबीडी वर्ग के लिए शुल्क केवल 100 रुपये निर्धारित किया गया है। आवेदन शुल्क का भुगतान ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकता है।
कौन ले सकता है भर्ती में भाग
इस भर्ती में भाग लेने के लिए अभ्यर्थी का पदानुसार बीई/ बीटेक/ ग्रेजुएशन/ संबंधित क्षेत्र में पोस्ट ग्रेजुएशन आदि उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके साथ ही अभ्यर्थी की अधिकतम आयु 33/ 40 साल से अधिक नहीं होनी चाहिए।
कुल 38 पदों पर होनी हैं नियुक्तियां
इस भर्ती के माध्यम से कुल 38 रिक्त पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से मैनेजमेंट ट्रेनी के 22 पदों, डिप्टी मैनेजर ग्रेड/ स्केल जूनियर मैनेजमेंट I के15 पदों और चीफ मैनेजर ग्रेड/ स्केल मिडिल मैनेजमेंट III के 1 पद पद भर भर्ती की जाएगी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।