Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    EMRS Recruitment 2025: टीचिंग और नॉन टीचिंग के पदों पर निकली भर्ती, इन आसान स्टेप्स से करें तुरंत अप्लाई

    Updated: Sat, 20 Sep 2025 03:26 PM (IST)

    राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति (EMRS) की ओर से प्रिसिंपल टीजीटी पीजीटी और नॉन टीचिंग स्टाफ के पदों पर आवेदन शुरू हो गए हैं। इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 अक्तूबर 2025 निर्धारित की गई है।

    Hero Image
    EMRS Recruitment 2025: आवेदन करने की अंतिम तिथि 23 अक्तूबर निर्धारित।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली: राष्ट्रीय आदिवासी छात्र शिक्षा समिति (EMRS) की ओर से प्रिसिंपल, टीजीटी, पीजीटी और नॉन टीचिंग स्टाफ के पदों पर आवेदन करने के लिए आधिकारिक अधिसूचना जारी कर दी गई है। उम्मीदवार इन पदों के लिए आधिकारिक वेबसाइट nests.tribal.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। बता दें, जारी अधिसूचना के तहत प्रिसिंपल, टीजीटी और नॉन टीचिंग कुल 7267 पदों पर भर्ती निकली है। उम्मीदवार इन पदों के लिए 23 अक्तूबर, 2025 तक ऑनलाइन माध्यम से आवेदन कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    कितना मिलेगा वेतन

    प्रिसिंपल के पद पर चयनित उम्मीदवारों को प्रतिमाह 78,800 रुपये से लेकर 2,09,200 तक, पीजीटी के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 47,600 रुपये से लेकर 1,51,100 फ्रतिमाह प्रदान किए जाएंगे। साथ ही टीजीटी के पद पर चयनित उम्मीदवारों को 44,900 रुपये से लेकर 1,42,400 प्रतिमाह प्रदान किए जाएंगे।

    कैसे होगा चयन

    उम्मीदवारों का चयन टियर-1 परीक्षा, टियर-2 परीक्षा और इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा। टियर-1 परीक्षा में उम्मीदवारों से रीजनिंग और न्यूमेरिकल एप्टीट्यूड, सामान्य जागरूकता, अंग्रेजी व हिंदी भाषा आदि विषय से 100 अंकों के 100 बहुविकल्पीय प्रकार के प्रश्न पूछे जाएंगे। परीक्षा की अवधि दो घंटे निर्धारित की गई है। इस परीक्षा में सफल हुए उम्मीदवारों को टियर-2 परीक्षा के लिए बुलाया जाएगा।

    शैक्षणिक योग्यता

    • प्रिसिंपल के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातकोत्तर व बीएड 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। साथ ही उम्मीदवारों को कुछ कार्यानुभव भी होना चाहिए।
    • पीजीटी और टीजीटी के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातकोत्तर व बीएड 50 प्रतिशत अंकों के साथ उत्तीर्ण की हुी होनी चाहिए। 
    • नॉन टीचिंग के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों ने भारत के किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से 50 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक या बीएड की डिग्री प्राप्त की हुई होनी चाहिए।

    ऐसे करें अप्लाई

    • इन पदों पर आवेदन करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट nests.tribal.gov.in पर जाकर विजिट करें।
    • इसके बाद वेबसाइट के होमपेज पर अप्लाई लिंक पर क्लिक करें।
    • इसके बाद व्यक्तिगत जानकारी को दर्ज करके अकाउंट को लॉगिन करें।
    • अब आवश्यक दस्तावेजों की स्कैन कॉपी को अपलोड करके परीक्षा शुल्क का भुगतान करें।
    • फॉर्म सबमिट करने से पहले दर्ज की गई सभी जानकारी को ध्यान से पढ़ लें।
    • अंत में फॉर्म सबमिट करने के बाद उसका एक प्रिंट आउट भी अवश्य निकाल लें।

    यह भी पढ़ें: Punjab and Sind Bank Vacancy 2025: क्रेडिट मैनेजर और एग्रीकल्चर मैनेजर के पदों पर रजिस्ट्रेशन शुरू, यहां देखें आवेदन करने के लिए जरूरी योग्यता