Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    EIL Recruitment 2024: इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड में डिप्टी मैनेजर, इंजीनियर समेत कई पदों पर निकली भर्ती, जल्द कर लें अप्लाई

    Updated: Wed, 20 Nov 2024 07:20 PM (IST)

    इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड में इंजीनियर डिप्टी मैनेजर मैनेजेर सीनियर मैनेजर और असिस्टेंट जनरल मैनेजर के रिक्त पदों पर भर्ती निकाली गई है। इन पदों पर आवेदन के लिए लास्ट डेट 2 दिसंबर 2024 निर्धारित है। ऐसे में जो भी अभ्यर्थी B.Arch/ B.E/ B.Tech/ B.Sc/ M.Arch/ M.Tech/ PG उत्तीर्ण हैं वे तय तिथियों में इस भर्ती में शामिल होने के लिए आवेदन कर सकते हैं।

    Hero Image
    EIL Recruitment 2024 की पूरी डिटेल यहां से करें चेक।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बेहतरीन मौका है। इंजीनियर्स इंडिया लिमिटेड की ओर से डिप्टी मैनेजर, इंजीनियर समेत विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 19 नवंबर से शुरू हो चुकी है जो निर्धारित अंतिम तिथि 2 दिसंबर 2024 तक जारी रहेगी। जो भी अभ्यर्थी इस भर्ती के लिए पात्रता रखते हैं वे तय तिथियों के अंदर ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट engineersindia.com या रिक्रूटमेंट पोर्टल recruitment.eil.co.in पर जाकर आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पात्रता एवं मापदंड

    इस भर्ती में आवेदन के लिए अभ्यर्थी ने पदानुसार मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/ संस्थान से B.Arch/ B.E/ B.Tech/ B.Sc/ M.Arch/ M.Tech/ PG आदि उत्तीर्ण किया हो। इसके साथ ही उम्मीदवार की अधिकतम आयु पदानुसार 28/ 32/ 36/ 40/ 44 वर्ष से ज्यादा न हो। उम्र की गणना 31 अक्टूबर 2024 को ध्यान में रखकर की जाएगी। अभ्यर्थी पात्रता एवं मापदंड की पदानुसार विस्तृत डिटेल के लिए एक बार नोटिफिकेशन का अवलोकन अवश्य कर लें उसके बाद ही आवेदन करें।

    कैसे करें आवेदन

    • इस भर्ती में शामिल होने के लिए सबसे पहले आधिकारिक पोर्टल engineersindia.com पर विजिट करें।
    • वेबसाइट के होम पेज पर आपको जिस पद के लिए भी आवेदन करना है उस पर क्लिक करें।
    • अब मांगी गई डिटेल भरकर अभ्यर्थी आवेदन प्रक्रिया पूर्ण कर लें।
    • अंत में अभ्यर्थी पूर्ण रूप से भरे हुए फॉर्म का एक प्रिंटआउट निकाल कर भविष्य के लिए सुरक्षित रख लें।

    भर्ती विवरण

    इस भर्ती के माध्यम से कुल 58 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसमें से इंजीनियर के 06 पदों, डिप्टी मैनेजर के 24 पदों, मैनेजेर के 24 पदों, सीनियर मैनेजर के 3 पदों और असिस्टेंट जनरल मैनेजर के 1 पद पर भर्ती की जाएगी।

    लाखों में मिलेगा वेतन

    इस भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवारों को लाखों में वेतन प्रदान किया जाएगा। असिस्टेंट जनरल मैनेजर के पद पर चयनित होने पर 32.38 लाख का पैकेज, सीनियर मैनेजर के पद पर 29.16 लाख का पैकेज, मैनेजर के पद पर 25.80 लाख का पैकेज, डिप्टी मैनेजर पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 22.70 लाख का पैकेज और इंजीनियर को 19.38 लाख का सालाना पैकेज प्रदान किया जाएगा।

    यह भी पढ़ें- Indian Navy Recruitment 2025: भारतीय नौसेना में 10+2 बीटेक कैडेट एंट्री स्कीम के लिए नोटिफिकेशन जारी, आवेदन 6 दिसंबर से होंगे शुरू