Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ECIL Recruitment 2023: ईसीआईएल ने टेक्निकल ऑफिसर के पदों पर निकाली भर्ती, बीटेक पास करें अप्लाई

    By Nandini DubeyEdited By: Nandini Dubey
    Updated: Sat, 11 Nov 2023 11:14 AM (IST)

    ECIL Recruitment 2023 इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास ECE/ETC/ Electronics में बीई या बीटेक की डिग्री होनी चाहिए। क्वालिफिकेशन के साथ-साथ कैंडिडेट्स के पास एक साल का अनुभव भी होना चाहिए। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे शैक्षणिक योग्यता से जुड़ी ज्यादा जानकारी सहित भर्ती की भी डिटेल्ड जानकारी पोर्टल पर मौजूद नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं।

    Hero Image
    ECIL Recruitment 2023: ईसीआईएल ने टेक्निकल ऑफिसर के पदों पर निकाली भर्ती।

    जॉब डेस्क, नई दिल्ली। ECIL Recruitment 2023: इलेक्ट्रॉनिक्स कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड (Electronics Corporation of India Limited) ने टेक्निकल ऑफिसर के पदों पर भर्ती निकाली है। इस वैकेंसी प्रक्रिया के माध्यम से विभिन्न विभागों में कुल 28 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इस भर्ती के लिए आधिकारिक वेबसाइट www.ecil.co.in पर जाकर नोटिफिकेशन चेक कर सकते हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जारी सूचना के अनुसार, कुल 28 पदों में से यूआर के 12 और ईडब्लूएस के 12, पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी। वहीं, ओबीसी के 7 और एससी 05, एसटी 02 पोस्ट पर भर्ती की जाएगी। इन पदो पर उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के माध्यम से होगा। भर्ती के लिए इच्छुक उम्मीदवारों को एक और सलाह दी जाती है कि वे वैकेंसी से जुड़े सभी नियमों और शर्तों को ध्यान से पढ़ लें और फिर उसके बाद ही साक्षात्कार राउंड के लिए शामिल हों, क्योंकि अगर कहीं जरा सभी चूक होती है तो फिर उन्हें दिक्कत उठानी पड़ सकती है।  

    ECIL Recruitment 2023: एजुकेशन क्वालिफिकेशन

    इन पदों के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास ECE/ETC/ Electronics में बीई या बीटेक की डिग्री होनी चाहिए। क्वालिफिकेशन के साथ-साथ कैंडिडेट्स के पास एक साल का अनुभव भी होना चाहिए। अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि वे शैक्षणिक योग्यता से जुड़ी ज्यादा जानकारी सहित भर्ती की भी डिटेल्ड जानकारी पोर्टल पर मौजूद नोटिफिकेशन से प्राप्त कर सकते हैं।

    ECIL Recruitment 2023: इस तारीख को देना होगा इंटरव्यू

    इन पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को 17 नवंबर, 2023 को निर्धारित वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए पहुंचना होगा। कैंडिडेट्स को ईसीआईएल जोनल कार्यालय, डी-15, डीडीए लोकल शॉपिंग कॉम्प्लेक्स, ए-ब्लॉक, रिंग रोड, नारायणा, नई दिल्ली - 110028 पर पहुंचना होगा। साक्षात्कार के लिए उम्मीदवारों को अपने सभी शैक्षणिक दस्तावेज लेकर पहुंचना होगा। 

    यह भी पढ़ें: BECIL Recruitment 2023: रेडियोग्राफर और एमटीएस सहित अन्य पदों पर निकाली भर्ती, चेक करें फीस सहित अन्य डिटेल